पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार में जुटे हैं दिन-रात 200 मजदूर कर रहे हैं काम, झंडे का काम 15 तक हो जायेगा पूरातसवीर सुनील गुप्ता देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार और झंडा लगाने के काम में मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं. दो शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे हैं. कोलकाता की उर्मिला कंस्ट्रक्शन कंपनी पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार और झंडा लगाने का काम रही है. इसपर करीब 14 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. कार्य में 200 मजदूर लगे हुए हैं. इनमें 35 महिलाएं भी हैं. फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है. शनिवार से झंडे का पहला पोल खड़ा करने का कार्य शुरू हाेगा. कंपनी के सीनियर जीएम अरमान ने बताया कि पोल खड़ा करने के लिए 25 फीट का मचान खड़ा कर दिया गया है. पांच फीट का काम शेष है. इसमें आठ फीट मिट्टी भरी जायेगी. इसके बाद सीढ़ी लगेगी, ताकि पोल को पकड़ा जा सके. इस काम में मजदूरों के साथ-साथ पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सभी सदस्य भी जुटे हुए हैं. झंडा रांची पहुंचा तिरंगा झंडा रांची पहुंच गया है. झंडा मुंबई से कुरियर से आया है. झंडे को झालदा के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को सौंपा जायेगा. यह निर्णय समिति की बैठक में लिया गया. 15 दिसंबर तक झंडे का काम पूरा लिया जायेगा. तिरंगा को 27 दिसंबर को पहाड़ी मंदिर पर फहराया जायेगा. सिविल व मैकेनिकल विंग कर रहा है काम झंडा निर्माण में सिविल और मैकेनिकल विंग काम कर रहा है. जरूरत के हिसाब से माल तैयार किया जा रहा है. इसे मशीन व मजदूरों के सहारे ऊपर ले जाया जा रहा है. इस कार्य में 40-50 मजदूर दिन-रात लगे हुए हैं. मंदिर के पीछे से अस्थायी रास्ता भी बनाया गया है, ताकि बड़ी-बड़ी मशीनें मंदिर तक पहुंच सके. यहां तिरंगे के साथ-साथ मंदिर जीर्णोद्धार का भी कार्य चल रहा है. मंदिर परिसर को बैरिकेटिंग कर दी गयी है. निर्माणकार्य देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुट रही है. 1994 से सेवा दे रहे मंदिर के कर्मचारी शेरू दा कहते हैं कि वह सुबह सात बजे से लेकर रात एक बजे तक साइट पर रहते हैं. उनपर सभी मेटेरियल की देखभाल की जिम्मेदारी है. ……………………… क्या कहते हैं समिति के सदस्य:यह सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े कार्य में हमारी भी सहभागिता है. जो काम हो रहा है वह राष्ट्रीय स्तर का है. काफी खुशी हो रही है. हरि जालान………………खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं. अपनी मेहनत से देश को सबसे बड़ा धरोहर दे रहे हैं. अच्छा लग रहा है. एकजुटता के साथ हम सभी लगे हुए हैं. हेमेंद्र सिंह………………….इस महान कार्य में सहयोग दे रहा हूं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. खुशी हो रही है. हर दिन काम कर एक आत्मविश्वास भी बढ़ता जा रहा है. मुकेश अग्रवाल
पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार में जुटे हैं दिन-रात
पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार में जुटे हैं दिन-रात 200 मजदूर कर रहे हैं काम, झंडे का काम 15 तक हो जायेगा पूरातसवीर सुनील गुप्ता देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची पहाड़ी मंदिर के जीर्णोद्धार और झंडा लगाने के काम में मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं. दो शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे हैं. कोलकाता की उर्मिला कंस्ट्रक्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement