13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को 1068, तो किसी को छह कार्ड

किसी को 1068, तो किसी को छह कार्ड डीलरों को लाभुक अावंटन में भारी गड़बड़ीवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में डीलरों के बीच लाभुकों के आवंटन में भारी गड़बड़ी हुई है. नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे क्षेत्र के एक उदाहरण से ही यह बात स्पष्ट हो जाती है. खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध अांकड़े के […]

किसी को 1068, तो किसी को छह कार्ड डीलरों को लाभुक अावंटन में भारी गड़बड़ीवरीय संवाददाता, रांचीरांची जिले में डीलरों के बीच लाभुकों के आवंटन में भारी गड़बड़ी हुई है. नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे क्षेत्र के एक उदाहरण से ही यह बात स्पष्ट हो जाती है. खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध अांकड़े के अनुसार, टाटी व सिलवे क्षेत्र में कुल 1405 प्राथमिकता वाले (पीएच) तथा 294 अंत्योदय लाभुक (एएवाइ) परिवार हैं. टाटी व सिलवे के लिए पहले दो डीलर थे. भोला मिश्रा व चंद्रेस सिंह. अब रुझु मुंडा नाम के व्यक्ति को नया पीडीएस डीलर बनाया गया है. इन तीनों डीलरों के बीच लाभुकों (कार्ड) का बंटवारा जिला आपूर्ति कार्यालय की पूरी व्यवस्था की पोल खोलता है. प्राथमिकता व अंत्योदय परिवार के कुल 1699 कार्ड में से चंद्रेस सिंह को 1068 (पीएच 852 व अंत्योदय 216) लाभुक तथा भोला मिश्रा को 625 (पीएच 547 व 78 अंत्योदय) लाभुक मिले हैं. वहीं रुझु को सिर्फ छह कार्ड आवंटित हैं. इसमें अंत्योदय का कोई लाभुक नहीं है. यानी एक आदिवासी की राशन दुकान सिर्फ छह लाभुक परिवार के भरोसे चलेगी. ज्यादा लाभुक का मतलब संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकान को ज्यादा अनाज, केरोसिन व चीनी का आवंटन है. उसे ज्यादा कमीशन मिलेगा. जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के निर्देश पर विभाग की अोर से बार-बार यह कहा गया कि राशन कार्ड आवंटन में समानता होनी चाहिए. एक विभागीय बैठक के दौरान ही यह बात कही गयी कि आपूर्ति कार्यालयों में एक अंत्योदय लाभुक के लिए दो हजार तथा एक प्राथमिकता वाले लाभुक के लिए डेढ़ हजार रुपये वसूले गये है. इसके बाद ही कार्ड आवंटित हुए हैं, यानी पैसे दो अौर लाभुक लो. बनेंगे कई डीलर विभाग ने तय किया है कि चुनावी बूथ के हिसाब से डीलरशिप दी जाये. हर एक बूथ पर एक डीलर होना चाहिए. इस लिहाज से अभी रांची अनुभाजन क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके में भी डीलर कम हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार, रांची में ही बूथ के लिहाज से 600 डीलर कम हैं. ग्रामीण इलाके में भी यही स्थिति है. इस तरह शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्र में नये डीलर बनाये जाने हैं.वर्जन : राशन कार्ड (लाभुक) के अावंटन में जो असमानता है, उसे 15 दिन में दूर कर लिया जायेगा. उसके बाद लाभुकों की अद्यतन स्थिति अॉनलाइन कर दी जायेगी. बूथ के हिसाब से डीलर कम हैं, पर यह काम बाद में होगा. मनोज कुमार, जिला अापूर्ति पदाधिकारी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें