कंपनी सेक्रेटरी के फाउंडेशन कोर्स के लिए करें आवेदनकंपनी के प्रभावी प्रशासन और कानूनी मामले को देखने के साथ-साथ स्टेक होल्डर्स का विश्वास कंपनी में बनाये रखने की जिम्मेवारी कंपनी सेक्रेटरी की होती है़ इस रूप में कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ इसमें मौखिक कोचिंग क्लासेज लेने का विकल्प आपके पास हाेता है़ सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2016 तक कराया जा सकता है. क्या हैं कोर्स सीएस कोर्स में तीन चरण होते हैं. पहला चरण फाउंडेशन प्रोग्राम का होता है, जिसके लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. दूसरा चरण एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम का होता है़ इस चरण में ग्रेजुएट (फाइन आर्ट को छोड़कर) आवेदन कर सकते हैं. तीसरा चरण प्रोफेशनल प्रोग्राम का होता है़ इस समय सीएस के फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं या परीक्षा दे रहे हैं, तो इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. फाउंडेशन से छूटसीएस फाउंडेशन प्रोग्राम से वैसे आवेदक छूट हासिल कर सकते हैं, जो ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट (फाइन आटर्स के अलावा) हों या जिन्होंने आइसीएआइ-सीएमए का फाउंडेशन प्रोग्राम या फिर आइसीएआइ या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त अकाउंटिंग इंस्टीट्यूट का सीपीटी प्रोग्राम पास किया हो़ ऐसे स्टूडेंट्स कंपनी सेक्रेटरीशिप कोर्स के एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम में सीधे प्रवेश ले सकते हैं. फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा साल में दो बार होती है़ कोर्स और परीक्षासीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के तहत बिजनेस एनवायरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बिजनेस मैनेजमेंट, एथिक्स एंड कम्यूनिकेशन, बिजनेस इकोनॉमिक्स और फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग पढ़ाये जाते हैं. प्रवेश से लेकर न्यूनतम आठ माह की अवधि के बाद आप परीक्षा में बैठ सकते हैं. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे़ दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर्स में दो-दो पार्ट होंगे़ हर पार्ट एक अलग सब्जेक्ट का होगा और प्रत्येक पार्ट के लिए 100 अंक निर्धारित हैं. आवेदक को हर पार्ट में न्यूनतम 40 प्रतिशत और कुल 50प्रतिशत का एग्रीगेट लाना होगा़ …………..ऑनलाइन आवेदनआवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर जा कर ऑनलाइन सर्विसेज पर जायें. यहां स्टूडेंट्स लिंक के तहत स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. यहां से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. यहां आपको सिग्नेचर और फोटोग्राफ्स आदि अपलोड करने होंगे़ फिर अपनी रजिस्ट्रेशन आइडी और पेमेंट आइडी लें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, बैंक चालान जैसी सुविधाओं की मदद ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
कंपनी सेक्रेटरी के फाउंडेशन कोर्स के लिए करें आवेदन
कंपनी सेक्रेटरी के फाउंडेशन कोर्स के लिए करें आवेदनकंपनी के प्रभावी प्रशासन और कानूनी मामले को देखने के साथ-साथ स्टेक होल्डर्स का विश्वास कंपनी में बनाये रखने की जिम्मेवारी कंपनी सेक्रेटरी की होती है़ इस रूप में कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement