विषय को बोझ न समझें : डॉ मंजू जेवीएम श्यामली में शैक्षणिक पुरस्कार वितरण फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने कहा कि छात्र परिश्रम से ही सफलता के उच्चतम सोपान पर स्थापित हो सकते हैं. विद्यालय का इतिहास गौरवशाली है. सभी छात्रों को इस परंपरा का निर्वहन करना चाहिए. डॉ सिन्हा गुरुवार को जेवीएम श्यामली के वार्षिक शैक्षणिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा कहीं भी और कभी भी प्राप्त की जा सकती है. विद्यार्थी विषय के प्रति श्रद्धा रखें, तभी अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं. विषय को बोझ समझ कर उसे कल के लिए नहीं छोड़ें. शिक्षा का अर्थ सिर्फ अच्छा अंक प्राप्त करना नहीं है. अच्छे गुणों का समावेश भी रखना जरूरी है. ………………..फल की चिंता नहीं करें : प्राचार्य प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि यह समारोह पुरस्कार पानेवाले बच्चों को गौरवान्वित करने का है. साथ ही यह समारोह वैसे बच्चों के लिए प्रेरणा स्वरूप है, जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कर्म करते रहें, फल की चिंता नहीं करें. अच्छे कर्म का परिणाम अच्छा होता है. उन्होंने सत्र 2014-15 बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 10 सीजीपीए आनेवाले 115 विद्यार्थियों को बधाई दी. छात्रों को राष्ट्रसेवा, मातृसेवा व पितृसेवा करने की सलाह दी. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार व स्वागत गान से हुआ. क्विज, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्राचार्य एसएन ठाकुर, एसके घोष, सुषमा शुक्ला, यूएस प्रसाद और संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
विषय को बोझ न समझें : डॉ मंजू
विषय को बोझ न समझें : डॉ मंजू जेवीएम श्यामली में शैक्षणिक पुरस्कार वितरण फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने कहा कि छात्र परिश्रम से ही सफलता के उच्चतम सोपान पर स्थापित हो सकते हैं. विद्यालय का इतिहास गौरवशाली है. सभी छात्रों को इस परंपरा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement