रांची. अपराधी लवकुश शर्मा पर रांची पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस की नजर में वह मोस्टवांटेड अपराधी बन चुका है. अब तक रांची जिले में किसी भी अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम नहीं रखा गया था. एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक, लवकुश शर्मा के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार करानेवाले को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा. लवकुश शर्मा पर हत्या और रंगदारी के 11 मामले दर्ज हैं.
इंजीनियर समरेंद्र पर गाेली चलवायी थी : लवकुश शर्मा का नाम तब चर्चा में आया, जब पिछले माह उसने इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इंजीनियर ने जब इसकी शिकायत अरगोड़ा थाने में दर्ज करायी, तो लवकुश शर्मा के लोगों ने मोरहाबादी मैदान के पास उन्हें गोली मार दी थी. इस घटना के बाद शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगा था. पुलिस ने लवकुश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की.
जमीन कारोबारी की हत्या का भी आरोप : लवकुश शर्मा ने लालपुर थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड स्थित हरिओम टावर के सामने जमीन कारोबारी अनुजनाथ स्वर्णकार की हत्या कर दी थी. इस घटना से पहले बरियातू स्थित उसके घर पर अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी. लवकुश घायल हुआ था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.