13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सरकारी भवनों में 568 मीटर बदले गये

रांची के सरकारी भवनों में 568 मीटर बदले गयेसीएस ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची : ऊर्जा विभाग के प्रयास से राजधानी रांची में स्थित सभी सरकारी परिसरों में लगे खराब और जले हुए 621 में से 568 मीटरों को बदल दिया गया है. राजधानी के सरकारी परिसरों में कुल 1189 मीटर हैं. इनमें से 1037 मीटर […]

रांची के सरकारी भवनों में 568 मीटर बदले गयेसीएस ने की समीक्षावरीय संवाददातारांची : ऊर्जा विभाग के प्रयास से राजधानी रांची में स्थित सभी सरकारी परिसरों में लगे खराब और जले हुए 621 में से 568 मीटरों को बदल दिया गया है. राजधानी के सरकारी परिसरों में कुल 1189 मीटर हैं. इनमें से 1037 मीटर अब रनिंग स्थिति में हैं. 152 मीटर, जो थ्री फेज के हैं, उनको बदलने की प्रक्रिया शुरू है. इसे 15 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा. सभी सरकारी परिसरों में सही मीटरिंग हो रही है जबकि पूर्व में सालाना एवरेज के आधार पर बिजली बिल का मूल्यांकन किया जाता था. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव राजीव गौबा के साथ हुई बैठक में दी. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव ने राज्य स्तर पर सरकारी दफ्तरों एवं आवासीय परिसर में विद्युत मीटर बदलने को लेकर चलाये गये अभियान की समीक्षा की़ उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर चलाये गये अभियान में मीटर बदलने का कार्य तेजी से हुआ है. खराब अथवा जले हुए थ्री फेज मीटर को बदलने का काम राज्यभर में शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि जुलाई 2015 से मुख्य सचिव के निर्देश पर सरकारी दफ्तरों और आवासीय परिसर में जले हुए एवं खराब पड़े मीटर को बदलने का अभियान चलाया गया था. बैठक में श्री गौबा ने निर्देश दिया कि दुमका और मेदिनीनगर में 15 दिनों के अंदर सभी खराब मीटरों को बदलने का काम पूरा किया जाय ताकि सरकार को राजस्व की हानि न हो. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन जिलों में मीटरों को बदलने का कार्य अपेक्षाकृत कम है वहां तीव्र गति से कार्य किया जाय. बैठक में ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे, वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें