10 लौह अयस्क खदानों का लीज विस्तार न करने की अनुशंसामुख्यमंत्री ने सभी खदानों पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी थीपहले चरण में चार और फिर छह खदानों पर रिपोर्ट तैयार की गयीवरीय संवाददातारांची. 21 लौह अयस्क खदानों के लीज के अवधि विस्तार मामले में एक बार फिर खान विभाग ने 10 लौह अयस्क खदानों के लीज विस्तारीकरण से इनकार कर दिया है. इससे संबंधित रिपोर्ट अब मुख्यमंत्री के पास भेजी जायेगी. मुख्यमंत्री ने सभी खदानों पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद पहले चरण में चार और फिर छह खदानों पर रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसमें लीज धारक रेवती रमण प्रसाद एवं आनंद वर्धन की दो खदान, कमलजीत सिंह अहलुवालिया की दो खदान, चंद्रप्रकाश सारडा, खटाउ लीलाधर प्रसाद, आर मैंक्डिंल एंड कंपनी, खुशहाल अर्जुन राठौर व जेनरल प्रोड्यूस कंपनी की दो खदानें शामिल हैं. विभाग ने खनन नियमों व पर्यावरण के नियमों के उल्लंघन का आधार बनायासूत्रों ने बताया कि खान विभाग ने इन 10 खदानों के मामले में लीज विस्तारीकरण को योग्य नहीं माना है. इसमें शाह कमीशन की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. जिसमें शाह कमीशन ने लीज में अनियमितता पायी थी. 30-30 वर्षों तक बिना लीज नवीकरण के ही उत्खनन का मामला पाया गया था. जिसे कोर्ट ने भी अवैध ठहराया था. शाह कमीशन ने इसके अलावा वन एवं पर्यावरण के नियमों के उल्लंघन की ओर भी इशारा किया था. सारे उल्लंघनों का जिक्र करते हुए खान विभाग ने इन 10 खदानों के लीज विस्तार पर रोक लगाने की अनुशंसा की है. विकास आयुक्त की कमेटी भी रोक लगाने की कर चुकी है अनुशंसा राज्य सरकार ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 21 खदानों पर निर्णय लेने के लिए कमेटी बनायी थी. इस कमेटी ने भी सभी 21 खदानों के लीज के अवधि विस्तार पर रोक लगाने व लीज रद्द करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने अलग-अलग लीजधारकों पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी थी. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद खान विभाग अब अलग-अलग रिपोर्ट तैयार कर रहा है. अबतक 10 खदानों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, जिसे सीएम को सुपुर्द कर दिया जायेगा. जिन खदानों की दोबारा भेजी गयी रिपोर्टलीजधारक®लौह अयस्क खदान का नामरेवती रमण प्रसाद एवं आनंद वर्धन प्रसाद ®नोवामुंडी एवं मेरालगढ़ा(62.43 हेक्टेयर)रेवती रमण प्रसाद एवं आनंद वर्धन प्रसाद® इतरबालजोरी(33.7 हेक्टेयर)कमलजीत सिंह अहलुवालिया ® बराईबुरु तातिबा(129.499 हेक्टेयर)कमलजीत सिंह अहलुवालिया ® बराईबुरु तातिबा(250.763 हेक्टेयर)चंद्रप्रकाश सारडा®इतरबालजोरी(57.47 हेक्टेयर)जेनरल प्रोड्यूस लिमिटेड®करमपदा(163.9 हेक्टेयर)जेनरल प्रोड्यूस लिमिटेड®करमपदा(155.78 हेक्टेयर)खटाउ लीलाधर ठक्कर®कुमरिता(30.857 हेक्टेयर)खुशहाल अर्जुन राठौर®नोवामुंडी पीएफ(31.97 हेक्टेयर)आर. मैक्डिल एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड®करमपदा आरएफ(110.8 हेक्टेयर)
10 लौह अयस्क खदानों का लीज वस्तिार न करने की अनुशंसा
10 लौह अयस्क खदानों का लीज विस्तार न करने की अनुशंसामुख्यमंत्री ने सभी खदानों पर अलग-अलग रिपोर्ट मांगी थीपहले चरण में चार और फिर छह खदानों पर रिपोर्ट तैयार की गयीवरीय संवाददातारांची. 21 लौह अयस्क खदानों के लीज के अवधि विस्तार मामले में एक बार फिर खान विभाग ने 10 लौह अयस्क खदानों के लीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement