11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वें वत्ति आयोग की अनुशंसा से मिलेगी अतिरक्ति राशि : अमित खरे

14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से मिलेगी अतिरिक्त राशि : अमित खरे दिल्ली में वित्त सचिवों के साथ मंत्री की बैठक वरीय संवाददाता, रांची नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जंयत सिन्हा की अध्यक्षता में सभी राज्यों के वित्त सचिवों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते […]

14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से मिलेगी अतिरिक्त राशि : अमित खरे दिल्ली में वित्त सचिवों के साथ मंत्री की बैठक वरीय संवाददाता, रांची नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जंयत सिन्हा की अध्यक्षता में सभी राज्यों के वित्त सचिवों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए वित्त व योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से राज्यों को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. इससे झारखंड विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेगा. केंद्रीय योजनाओं के पुनर्गठन से भी विकास के मार्ग खुलेंगे. राज्य में बजट पूर्व संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज के सभी वर्गों का सहयोग बजट निर्माण में मिल सके. श्री खरे ने कहा कि केंद्र को बैकिंग व्यवस्था में और अधिक सुधार किये जाने की आवश्यकता है. झारखंड में प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित मुद्रा बैंक के परिणाम काफी अच्छे आ रहे हैं. राज्य में 1204 पंचायतें ऐसी हैं जहां कनेक्टिविटी की समस्या है. इस कारण एटीएम नहीं लग पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र को व्यय प्रबंधन में सुधार लाना चाहिए. झारखंड की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़ है, लेकिन डी–लिंक्ड स्कीम के बारे में केंद्र सरकार द्वारा अभी तक स्पष्टीकरण नहीं किया गया है. इस दिशा में केंद्र सरकार त्वरित कार्रवाई करना चाहिए, ताकि व्यय प्रबंधन आसानी हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें