रांचीः राज्य के सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को आधार से जोड़ा जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रारंभ में रांची के स्कूलों के विद्यार्थियों की उपस्थिति को आधार से जोड़ा जायेगा. इसके लिए रांची के दस स्कूलों को चिह्न्ति किया गया है.
मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने आइटी विभाग को पत्र लिख कर इसके लिए आवश्यक संसाधन की जानकारी मांगी है. इसी के आधार पर शिक्षा विभाग बच्चों की उपस्थिति को आधार से जोड़ने के लिए आवश्यक डाटा व संसाधन आइटी विभाग को उपलब्ध करायेगा. उल्लेखनीय है कि बच्चों की उपस्थिति आधार से जोड़ने की प्रक्रिया आइटी विभाग की देखरेख में होगी.