रांचीः राजधानी का ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने के लिए लगाये गये वीएमएस (वैल्यूबल मैसेज सिस्टम) महज शो पीस बन कर रह गया है. उचित रख-रखाव और देखभाल के अभाव में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगाये गये ये सिस्टम बंद होने लगे हैं. इन डिजिटल टावर में न तो शहर की ट्रैफिक संबंधी कोई सूचना रहती है और न ही इस सिस्टम को सुधारने को लेकर पथ निर्माण विभाग व ट्रैफिक पुलिस की कोई रुचि है.
पथ निर्माण विभाग द्वारा इस सिस्टम को शहर के प्रमुख 16 चौराहों पर लगाया गया था. इसे लगाने के पीछे विभाग का यह मकसद था कि अगर शहर की किसी भी सड़क में जाम लगा है, तो इसकी सूचना इन डिसप्ले मैसेज बोर्ड के माध्यम से लोगों को मिल जाये. परंतु इस सिस्टम को लगाने के साल भर तक तो मात्र इसमें एक ही स्लोगन रांची शहर में आपका स्वागत है चलता रहा. अब तो इस सिस्टम ने काम करना ही बंद कर दिया है. हालत यह है कि एक-दो चौराहे को छोड़ कहीं भी डिजिटल डिसप्ले मैसेज बोर्ड काम नहीं कर रहा है. शहर में बंद पड़े डिसप्ले बोर्ड को हमारे फोटोग्राफर अमित दास ने कैमरे में कैद किया है.