गौरतलब है कि रिलायंस कम्यूनिकेशन को आवंटित टू जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस की अवधि झारखंड व बिहार सर्किल में 12 दिसंबर को खत्म हो रही है. अब कंपनी अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेज कर टू जी से थ्री जी में बदलने की सलाह दे रही है.
इसके लिए उनके पास रिजार्च के अॉप्शन दिये जा रहे हैं. जिसमें 11 रुपये से लेकर 21 रुपये तक के रिचार्ज के अॉप्शन हैं. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि नेट का इस्तेमाल न करने वाले उपभोक्ताओं की सेवा रिलायंस की सहयोगी कंपनियों के माध्यम से चल सकती है.