13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल़: जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस की कवायद, परिवहन विभाग को सौंपा प्रस्ताव मेन रोड में रिक्शे पर लगेगी रोक

रांची : मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में रिक्शा (साइकिल रिक्शा) के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का प्रस्ताव ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को सौंपा है़. ट्रैफिक पुलिस ने यह कवायद मेन रोड में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए की है. रिक्शा की जगह मेन रोड में 25 से […]

रांची : मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में रिक्शा (साइकिल रिक्शा) के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का प्रस्ताव ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को सौंपा है़. ट्रैफिक पुलिस ने यह कवायद मेन रोड में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए की है.
रिक्शा की जगह मेन रोड में 25 से 30 ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव है़ वर्तमान में ई-रिक्शा व साइकिल रिक्शा के कारण मेन रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है़ इससे आम लोगों के साथ ट्रैफिक पुलिस को यातायात संचालित करने में परेशानी हाेती है़ हालांकि वर्तमान में पिक ऑवर में सुबह 9़ 30 बजे से 11. 30 बजे तक और शाम चार से छह बजे तक ई-रिक्शा व साइकिल रिक्शा दोनों का परिचालन मेन रोड में बंद रहता है़.
25-30 ई-रिक्शा चलाने की मिलेगी अनुमति
ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेन रोड में रिक्शा की जगह 25 से 30 ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को दिया गया है़ वैसे शहर में 170 ई-रिक्शा चालकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन मेन रोड में सीमित संख्या में ही ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी जायेगी. रिक्शा के नहीं चलने से इस रोड पर ट्रैफिक का लोड कम होगा और लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
दूसरे इलाकों में चल सकेंगे रिक्शा
मेन रोड को छोड़ शहर के दूसरे इलाकों में रिक्शा चालकों को कहीं भी आने-जाने की छूट रहेगी. यातायात विभाग का मानना है कि अगर इमरजेंसी में कोई रिक्शा चालक मरीज को लेकर मेन रोड से जा रहा हो, तो उसे छूट दी जा सकती है. लेकिन यह भी देखा जायेगा कि अगर मरीज ई-रिक्शा में जा सके, तो उसे ई-रिक्शा में शिफ्ट कर दिया जायेगा़
शहर में चलते हैं 170 ई-रिक्शा
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार वर्तमान में शहर में 170 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है़ मेन रोड यानी अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक 25 से 30 ई-रिक्शा, राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 20, उसी प्रकार नामकुम से बहूबाजार वाया चुटिया, नामकुम से सदर अस्पताल, बरियातू, करमटोली से चडरी तालाब तक अन्य स्थानों से मेन रोड के प्रवेश वाले ब्रांच रोड तक ई-रिक्शा का परिचालन होगा़
मेन रोड में लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए इस प्रकार का प्रस्ताव तैयार किया गया है़ परिवहन विभाग से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा़ इससे मेन रोड में जहां-तहां बेरतीब ढंग से लगे ई-रिक्शा की संख्या मेें भी कमी आयेगी.
मनोज रतन चोथे, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें