इसलिए जो भी करना है हमें ही करना होगा. जिसके बाद मोहल्ले के लोग कुदाली व फावड़ा लेकर सड़क पर उतर गये. फिर नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ. इस कार्य में मोहल्ले के पाबो उरांव, रंजन कुमार, सुजन सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
Advertisement
निगम की आस छोड़ खुद नाली बनाने उतरे लोग
रांची: वार्ड नं आठ के कोकर डेला टोली के लोगों ने रविवार को मोहल्ले में नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया. मोहल्ले के लोगों ने इस कार्य के लिए नगर निगम से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं ली. शनिवार को मोहल्ले के लोगों की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि […]
रांची: वार्ड नं आठ के कोकर डेला टोली के लोगों ने रविवार को मोहल्ले में नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया. मोहल्ले के लोगों ने इस कार्य के लिए नगर निगम से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं ली. शनिवार को मोहल्ले के लोगों की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम को पत्र लिखने से कोई फायदा नहीं होनेवाला है.
पार्षद से लेकर मेयर तक पहुंचायी फरियाद, नहीं बनी नाली : माेहल्ले के लोगों की मानें तो मोहल्ले में नाली नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी तो सड़क पर बहता ही है. बरसात के दिनों में यहां स्थिति गंभीर हो जाती है. नाली का निर्माण मोहल्ले में हो, इसके लिए स्थानीय पार्षद से लेकर मेयर डिप्टी मेयर तक को पत्र दिया गया. परंतु हर जगह केवल आश्वासन ही मिला. अंत में हम खुद ही नाली निर्माण के कार्य में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement