विंटर में पहनें बूट, दिखेंगे स्टाइलिश फैशन की दुनिया में बूट्स की डिमांड बढ़ीफोटो नेट ओर सुनील की लें एवं लता में ………………………… लाइफ रिपोर्टर @ रांची बूट का फैशन हमेशा से चलन में रहा है़ खास कर युवाओं के बीच. आज भी इनके बीच बूट्स की डिमांड काफी है. यही नहीं पुरुषों में भी बूट्स का क्रेज है़ अब फैशन की दुनिया में बूट्स काफी मायने रखते है़ं इसे हर फैशन ट्रेंड में शामिल किया जाता है़ विंटर में जहां बूट्स पैरों को आराम देते हैं, वही स्टाइलिश और फैशनेबल लुक भी मिलता है. बाजार में अब कई डिजाइन और रेंज के बूट मिल रहे हैं. साधारण लेदर, स्टाइलिश और फंकी लुक में कई डिजाइन और वेराइटी के बूट्स खूब बिक रहे हैं. पहले बूट्स को ठंड के मौसम के लिए बेहतर माना जाता था़ अब यह फैशन का एक हिस्सा बन गया है. यही कारण है कि अब हाइप्रोफाइल और सेलिब्रिटिज के बीच इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है. ……………………फरी और फंकी बूट्सइस विंटर में फरी यानी कई तरह के फर वाले बूट्स का फैशन है़ वहीं पैरों और लुक को फंकी लुक देनेवाले भी लेदर, रैक्सीन, प्लास्टिक, वेलवेट और कपड़े के बूट बाजार में उपलब्ध हैं. एनिमल और डिजिटल प्रिंट्स के साथ-साथ वर्क और सिक्वेंस के बूट्स इस फैशन ट्रेंड में चल रहे है़ं लड़कों में जहां लेदर बूट डिमांड में हैं वहीं लड़कियों में वेलवेट बूट का क्रेज है़ बाजार में 600 से लेकर 4000 रुपये तक के ब्रांडेड और नॉर्मल बूट्स बिक रहे हैं. ………………………नी लेंथ और फ्लैट बूट्स भीरांची के फैशन ट्रेंड में नी लेंथ बूट्स भी शामिल है. यहां नॉर्मल लेंथ का बूट पहनना आम बात है़ अब युवतियां और महिलाएं नी लेंथ तक का बूट्स काफी पसंद कर रही हैं. हाई हील से लेकर वेज हील और फ्लैट हील में कई रेंज बाजार में उपलब्ध हैं. साथ ही इन दिनों वेज हील और फ्लैट हील ज्यादा डिमांड में है़ कॉलेज गोइंग छात्राएं जहां फ्लैट हील पहन रही है़ं, वहीं महिलाएं हाई हील में दिख रही है़ं………………………..क्या कहते हैं बूट्स से आपको स्टाइलिश और फैशनेबल लुक मिलता है़ विंटर में बूट पहन कर खुद को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है. बूट्स ऐसा फैशन वियर है जिसे हर मौसम हर ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है़ रिशिका नागपाल, फैशन एक्सपर्ट ……………………..अब बूट्स का फैशन काफी बढ़ गया है़ कुछ वर्षों में इसकी डिमांड काफी बढ़ी है. इस वर्ष भी बूट्स की बिक्री अच्छी है़ युवाओं, महिलाओं और पुरुषों में भी बूट्स का क्रेज है़ विकास अग्रवाल, संचालक, लव संस
BREAKING NEWS
विंटर में पहनें बूट, दिखेंगे स्टाइलिश
विंटर में पहनें बूट, दिखेंगे स्टाइलिश फैशन की दुनिया में बूट्स की डिमांड बढ़ीफोटो नेट ओर सुनील की लें एवं लता में ………………………… लाइफ रिपोर्टर @ रांची बूट का फैशन हमेशा से चलन में रहा है़ खास कर युवाओं के बीच. आज भी इनके बीच बूट्स की डिमांड काफी है. यही नहीं पुरुषों में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement