रांचीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि समन्वय समिति के गठन में हमारी ओर से देर हुई है. समन्वय समिति में अलग-अलग पार्टियों से नाम आने हैं. कांग्रेस की ओर से नाम प्रदेश प्रभारी सहित दूसरे नेताओं के साथ चर्चा के बाद तय होंगे.
अभी हमारे नेता विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. राज्य प्रभारी बीके हरि प्रसाद फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं. उनके दिल्ली लौटते ही इस मुद्दे पर बात होगी. 26 नवंबर तक समन्वय समिति में शामिल होनेवाले सदस्यों के नाम तय कर लिये जायेंगे. श्री भगत मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास काफी विभाग हैं. समय-समय पर मिल कर इन विभागों में विकास के मुद्दे पर बात करता हूं. यह पूछने पर कि मुख्यमंत्री के पास ज्यादा विभाग की बात कर रहे हैं, क्या समन्वय समिति में इस पर भी बात होगी, श्री भगत ने कहा कि समन्वय समिति में कई एजेंडे पर बात होगी. इसमें इस बिंदु पर भी चर्चा होगी. एक सवाल के जवाब में श्री भगत ने कहा कि पार्टी की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में जल्द ही रैली का आयोजन किया जायेगा.