13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की निकली शवयात्रा

-मांगों की खातिर सड़क पर उतरे होमगार्ड- रांचीः झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हटिया स्टेशन से सरकार की शवयात्रा निकाली. शवयात्रा में शामिल लोग दोपहर लगभग 12 बजे विधानसभा का घेराव करने बिरसा चौक पर पहुंचे. गेट बंद होने के कारण संघ के सभी […]

-मांगों की खातिर सड़क पर उतरे होमगार्ड-

रांचीः झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ केंद्रीय समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हटिया स्टेशन से सरकार की शवयात्रा निकाली. शवयात्रा में शामिल लोग दोपहर लगभग 12 बजे विधानसभा का घेराव करने बिरसा चौक पर पहुंचे. गेट बंद होने के कारण संघ के सभी सदस्य बिरसा चौक पर ही धरना पर बैठ गये. संघ के प्रवक्ता कृष्णा नंदन राय ने कहा सरकार गृह रक्षकों के मांगों पर ध्यान नहीं देती है. धरना और शवयात्रा कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, महासचिव जय प्रकाश सिंह निराला सहित संघ के कई सदस्य शामिल थे.

जाम से परेशान रहे लोग

गृह रक्षकों की रैली और विधानसभा घेराव के कारण एचइसी गेट दिन के करीब 12 बजे बंद कर दिया गया था. इस वजह से गृह रक्षक बिरसा चौक पर बैठ गये. गेट बंद होने के कारण हिनू से बिरसा चौक होते हुए धुर्वा की ओर आवागमन बाधित रहा.

एजी मोड़ से बिरसा चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जाम में कई स्कूली बसें भी फंसी रही, जिन्हें बाद में मार्ग परिवर्तित कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा. गेट बंद होने के कारण बिरसा चौक पर जाम में खड़े कई लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर धुर्वा और हरमू बाईपास की ओर निकले. शाम करीब 4.30 बजे धरना समाप्त हुआ, जिसके बाद गेट खोला गया. जाम के कारण कई लोग रेलवे स्टेशन समय पर नहीं पहुंच सके. इस कारण उनका ट्रेन छूट गया. वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे के लिए काफी घूम कर जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें