रांची : रांची-टाटा रोड स्थित बुंडू थाना क्षेत्र में गत 16 नवंबर की रात हुई ट्रक व 320 बोरा सीमेंट लूट की घटना को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संवाददाताओं को दी.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना 17 नवंबर की सुबह मिली थी, जिसके बाद नामकुम व बुंडू पुलिस ने अपराधियों का पता लगाया. पुलिस ने 17 नवंबर को ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये 300 बोरा सीमेंट बरामद किया था. शेष चार अपराधियों की गिरफ्तारी सोमवार को हुई. तीन अपराधी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के हैं, जबकि चार लालपुर थाना क्षेत्र के.
अपराधियों की निशानदेही पर दो चाकू और लाठियां जब्त की गयी है. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने सड़क पर कांटी लगा कर पहले ट्रक का चक्का पंर किया था, फिर चालक के साथ लूटपाट कर उसका हाथ-पैर बांध जंगल में फेंक दिया था.