रांची : रांची पुलिस की टीम ने सोमवार की सुबह लोहराकोचा स्थित अबुल हसन के घर छापेमारी की. पुलिस औरंगाबाद निवासी औरंगजेब अहमद खान को खोज रही थी. अबुल हसन, औरंगजेब का ससुर है.
जानकारी के मुताबिक 20-25 की संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पहले अबुल हसन के घर को घेर लिया, फिर तलाशी शुरू की. एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस की सूचना पर छापेमारी की गयी है. हत्या के मामले में उसकी तलाश है.
इधर, औरंगजेब के ससुर अबुल हसन ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उनके घर तलाशी लेने आयी पुलिस औरंगजेब को पटना ब्लास्ट में शामिल बता रहे थे. साथ ही घर में तलाशी के दौरान विस्फोटक खोजने की बात कर रहे थे.