रांचीः दिल्ली में जंतर-मंतर पर महाधरना के बाद आजसू समर्थक और विधायक रविवार को रांची लौटे. सुबह आठ बजे आजसू समर्थक स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में रवाना किया गया. इधर देर शाम आजसू के सभी पांच विधायक भी दिल्ली से रांची पहुंच गये. पार्टी विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, रामचंद्र सइस, उमाकांत रजक, पार्टी पदाधिकारी डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी और योगेंद्र महतो सहित कई नेता पहुंचे.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी रांची पहुंच गये हैं. इधर, पार्टी उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर ने कहा है कि दिल्ली में महाधरना कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. झारखंड की आवाज पूरी मजबूती के साथ दिल्ली तक पहुंचायी गयी है. विशेष राज्य का दरजा हासिल करने के लिए पार्टी संघर्ष तेज करेगी. गांव-गांव तक आंदोलन चलेगा.
श्री प्रभाकर ने कहा कि 22 नवंबर से अधिकार यात्र का दूसरा चरण शुरू होगा. कोयलांचल में आंदोलन को धारदार बनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा गया है. जल्द ही इस मामले को लेकर बैठक बुलायी जायेगी. जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.