बच्चे के पिता रामगढ़ जा रहे थे. बच्चे उन्हीं को छोड़ने के लिए बाहर निकले थे और घर से कुछ ही दूरी पर जाकर एक पुराने घर की दीवार गिरने से वे उसके नीचे दब गये. इधर, रिम्स में बच्चे को लेकर पहुंचने के बाद इलाज में कोताही बरतने की बात पर हिंदपीढ़ी के लोगों ने वहां हंगामा भी किया़ चिकित्सकों के समझाने पर मामला शांत हुआ़.
Advertisement
दीवार के नीचे दो बच्चे दबे, गंभीर
रांची : हिंदपीढ़ी बड़ी मसजिद लेन में रविवार सुबह करीब आठ बजे दीवार गिरने से जाहिद उर्फ जैद (चार वर्ष) व अब्दुल उर्फ रजिक (ढ़ाई वर्ष) नामक दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें पहले रिम्स में, उसके बाद एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है़ दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई […]
रांची : हिंदपीढ़ी बड़ी मसजिद लेन में रविवार सुबह करीब आठ बजे दीवार गिरने से जाहिद उर्फ जैद (चार वर्ष) व अब्दुल उर्फ रजिक (ढ़ाई वर्ष) नामक दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें पहले रिम्स में, उसके बाद एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है़ दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ दोनों बच्चे महबूब आलम के पुत्र है़ं.
क्या है मामला : घटना के संबंध में महबूब आलम के संबंधी सद्दाम हुसैन ने बताया कि महबूब आलम सप्लाइ का काम करते है़ं रविवार की सुबह रामगढ़ जा रहे थे़ महबूब आलम की पत्नी और बच्चे उन्हें छोड़ने के लिए घर से बाहर आये थे़ उनके घर के थोड़ी दूर आगे एक पुरानी दीवार के बगल में नींव खोदा गयी थी, जिस कारण वहां की दीवार कमजाेर हो गयी थी. जब बच्चे वहां से गुजरने लगे, तो दीवार अचानक गिर गयी, जिसके नीचे दोनों बच्चे दब गये़ घर वाले आैर आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को वहां से उठाया और रिम्स ले गये़ रिम्स में इलाज में देरी होने पर लोगों ने वहां थोड़ी देर के लिए हंगामा किया़ बाद में चिकित्सकों ने उन्हें समझाया़ उसके बाद वे लोग शांत हुए़ प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों बच्चों को मेडिका में भरती कराया़ वहां दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ दोनों को आइसीयू में भरती कराया गया है़ जैद के सिर, छाती सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी है, जबकि रजिक का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है़ सद्दाम के अनुसार उसके पैर का ऑपरेेशन भी हुआ़
भाई-बहनों में तीसरे और चाैथे नंबर पर हैं दोनों
मो महबूब आलम के चार संतान है़ं जैद तीसरा व रजिक चौथे नंबर पर है़ सबसे बड़ा पुत्र जुनैद है और उसके बाद एक बेटी जेबा है़ महबूब आलम की पत्नी सहित पूरा परिवार उन्हें छोड़ने के लिए घर से निकला था़.
दीवार के नीचे की जमीन खोखली हो गयी थी
बताया जाता है नींव खोदने के कारण दीवार के नीचे की जमीन पूरी तरह खोखली हो गया थी. हलका-सा कंपन होने के कारण दीवार गिरी और बच्चे घायल हो गये़ आसपास के लोगों ने कहा कि हालांकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक दीवार कैसे गिरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement