रांची: योगगुरु स्वामी रामदेव का योग शिविर तीन से सात नवंबर तक रांची में होगा. भारत स्वाभिमान न्यास अौर पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में है.
तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास के केंद्रीय प्रभारी राकेश हरिद्वार से रांची पहुंचे हैं. उन्होंने आयोजन स्थल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वामी रामदेव 10 वर्षों के बाद दोबारा याेग शिविर के िलए रांची आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रांची में आचार्यकुलम की स्थापना की जायेगी अौर इसके लिए योग शिविर से एकत्रित राशि का उपयोग किया जायेगा.
आज राज्यपाल से मिलेंगे
स्वामी रामदेव सोमवार की शाम 7:30 बजे गो एयरवेज की फ्लाइट से रांची पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वे सीधे राजभवन जायेंगे, जहां वे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे संत निवास में रात्रि विश्राम करेंगे.
तीन नवंबर की सुबह 4:45 बजे स्वामी रामदेव मोरहाबादी स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. पांच बजे सुबह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू योग शिविर का उद्घाटन करेंगी. तीन से सात नवंबर तक सुबह का सत्र पांच बजे से 7:30 बजे तक होगा, जिसमें योग की शिक्षा दी जायेगी. चार नवंबर को स्वामी रामदेव रामगढ़ जायेंगे, जहां वे अपराह्न तीन से पांच बजे तक रामगढ़ में योग दीक्षा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पांच नवंबर को सुबह के सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे. अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक बिरसा स्टेडियम मोरहाबादी में विद्यार्थियों के लिए विशेष आयोजन होगा.
इसमें सौ से अधिक सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चें शामिल होंगे. बच्चों को योग के जरिये लंबाई बढ़ाने, एकाग्रता बढ़ाने व नैतिक मूल्यों की जानकारी दी जायेगी. शाम के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को आमंत्रित किया गया है. छह नवंबर को शाम में महिलाअों को स्त्री रोगों के संबंध में यौगिक उपचार की जानकारी दी जायेगी. छह नवंबर को स्वामी रामदेव जैप वन में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. सात नवंबर को समापन सत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है. सात नवंबर को स्वामी रामदेव रांची से रवाना हो जायेंगे.
क्या-क्या होगा शिविर में
योग शिविर में लोगों को विभिन्न आसनों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही योग के जरिये जीवनशैली में परिवर्तन लाने अौर यौगिक उपचार की भी जानकारी मिलेगी. लोगों को दमा, अस्थमा, अर्थराइटिस, शुगर, हृदय रोग, डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द, पाइल्स, मोटापा जनित रोग सहित अन्य रोगों के उपचार से संबंधित जानकारी भी मिलेगी. आयुर्वेद अौर घरेलू उपचारों के बारे में भी बताया जायेगा. शिविर में हरिद्वार से लगभग सात चिकित्सकों की टीम आयेगी. लोग अपनी समस्याअों को लेकर शिविर के दौरान उनसे परामर्श कर सकेंगे.
योग शिविर के लिए तैयार हो रहा है मैदान
रांची में योग शिविर को सफल बनाने के लिए भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य संरक्षक छवि विरमानी, प्रांत प्रभारी संजय सिंह, गंगा प्रसाद सहित अन्य लोग जुटे हैं. एक हजार कार्यकर्ता इस आयोजन की व्यवस्था देखेंगे. मैदान में विशाल स्टेज बनाया गया है. पूरे मैदान में लगभग एक लाख स्कायरफीट के क्षेत्र में मैट बिछाये गये हैं. विशाल एलसीडी लगाया जा रहा है ताकि लोगों काे स्वामी रामदेव को देखने में परेशानी न हो. पंडाल व अन्य साजो- सामान भी हरिद्वार से मंगाये गये हैं. मैदान के बाहर पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट है. एक नंबर गेट से वीवीआइपी, डोनर पास व आमंत्रित मेहमान प्रवेश पा सकेंगे.