11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा, नाम कमाने की होड़ में सीखना न भूलें

पैसा, नाम कमाने की होड़ में सीखना न भूलें- संत जेवियर्स में क्रिश्चियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नये विद्यार्थियों का स्वागत फोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज के इंटरमीडिएट क्रिश्चियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के 250 नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया़ मुख्य अतिथि फादर फ्रांसिस डेविड कुल्लू ने कहा कि […]

पैसा, नाम कमाने की होड़ में सीखना न भूलें- संत जेवियर्स में क्रिश्चियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नये विद्यार्थियों का स्वागत फोटो अमित दासलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत जेवियर्स कॉलेज के इंटरमीडिएट क्रिश्चियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के 250 नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया़ मुख्य अतिथि फादर फ्रांसिस डेविड कुल्लू ने कहा कि नाम या पैसा कमाने की होड़ में सीखना कभी न भूले़ं हमारे जीवन की आधारिशला हमारा भविष्य तय करती है़ हमारे सामने हमेशा अच्छे या बुरे के बीच चयन के विकल्प होते है़ं ज्ञान हासिल करने के लिए बुराई के बंधनों और पूर्वाग्रहों से मुक्ति जरूरी है़ सफलता हासिल करने में आत्मज्ञान, आत्मविश्वास व आत्म संयम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है़ं इस मौके पर सीनियर विद्यार्थियों ने लघु नाटक ‘एडम एंड इव’, नृत्य ‘ब्लॉजम ऑफ गॉड’, समूह गीत ‘प्रभु मेरे दिल में आओ’ व ‘शाऊट टू द लॉर्ड’ प्रस्तुत किये़ गॉस्पल बैंड ने भी अपना कार्यक्रम पेश किया़ आयोजन में जयपाल, ऋचा सोरेंग, नितीश, संतोष, अरुणा, समीर व अन्य विद्यार्थियों ने योगदान दिया़ कार्यक्रम में फादर स्वर्ण तिग्गा, प्रो जीवन जेकब लकड़ा, प्रो वाल्टर बाघ, नूतन कुजुर, सुशीला लकड़ा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें