लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें मनन विद्या स्कूल का वार्षिकोत्सव मना, शिक्षा सचिव ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांची मनन विद्या स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को मनाया गया़ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई़ मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि वह लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े़ं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की सफलता में समाज का योगदान काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है़ व्यक्ति को अपने माता-पिता व समाज को कभी नहीं भूलना चाहिए़ समाज को हमेशा कुछ न कुछ देने का प्रयास करना चाहिए़ विद्यालय की प्राचार्या जयालक्ष्मी ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ स्कूल के वर्ष भर की उपलब्धियों के बारे में बताया़ मौके पर विद्यालय के चेयरमैन मनरखन महतो, ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्रनाथ ओहदार आदि उपस्थित थे़ मेधावी बच्चे हुए पुरस्कृत समारोह में विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ 10 सीजीपीए लानेवाले 26 विद्यार्थियों को 1000 और कक्षा नौ के विद्यार्थी को 500 रुपये की इनाम राशि दी गयी. क्लास 12वीं के अंकित आनंद, अन्नया निधि को एक हजार की राशि दी गयी. श्रुति कुमारी को मनन विद्या रत्न अवार्ड, नील सिन्हा को मनन विद्या सुजल मेमोरियल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया़ शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कोमल प्रिया, मनोज कुमार महतो, प्रिति कुमारी, श्रुती कुमारी, जेबा अरशद, कृति पांडे, ऋतिका पांडेय, अंकित ठाकुर, निखिल कुमार को पुरस्कृत किया गया़ साथ ही अतीत कश्यप, श्रृजा दास, प्रज्ञा भारती, चंदन कुमार महतो, अदिति भगत, सचीन कुमार महतो, हरप्रीत कौर, शिवम कुमार, ज्योति खलखो, साहिल कुमार, एकता कुमारी, गणेश कुमार को अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया़ जूपिटर हाउस को ऑवर ऑल बेस्ट हाउस का पुरस्कार दिया गया़ बच्चों ने नृत्य से मन मोहा समारोह में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ अभिनव , लीना सिंह, जारा दानिश, साक्षी, अंशिता ने गणेश वंदना पेश किया. बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन किया़ बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया़ स्पेनीश नृत्य खूब भाया़
BREAKING NEWS
लक्ष्य नर्धिारित कर आगे बढ़ें
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें मनन विद्या स्कूल का वार्षिकोत्सव मना, शिक्षा सचिव ने कहा लाइफ रिपोर्टर @ रांची मनन विद्या स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को मनाया गया़ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई़ मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement