रांची: झाविमो युवा मोरचा विशेष राज्य की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगा. युवा मोरचा ने विशेष राज्य की मांग के लिए आंदोलन की रणनीति बनायी है. 30 नवंबर को राज्य भर से युवा मोरचा के कार्यकर्ता राजधानी में जुटेंगे.
मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक मार्च किया जायेगा. इससे पूर्व 15 से 25 नवंबर तक राज्य के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जायेगी. झाविमो युवा मोरचा के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बाबूलाल मरांडी दुमका में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे.
राजधानी में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव अभियान में शामिल होंगे. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राज्य भर में अभियान में जुटेंगे. मोरचा के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि झारखंड विशेष राज्य की अर्हता रखता है, लेकिन केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है. पार्टी केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ राज्य भर के लोगों को गोलबंद करेगी. संघर्ष को मुकाम तक पहुंचायेंगे.