29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर वैल्यू में दौड़ेंगे 3000 से अधिक लोग

रांची: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रन फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ व रन फॉर वैल्यू का आयोजन किया गया है. टाटा स्टील व खेल विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ में तीन हजार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. मोरहाबादी मैदान में सुबह 7.30 बजे से तीन प्रकार की दौड़ होगी. पत्रकारों को खेल […]

रांची: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रन फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ व रन फॉर वैल्यू का आयोजन किया गया है. टाटा स्टील व खेल विभाग द्वारा आयोजित इस दौड़ में तीन हजार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. मोरहाबादी मैदान में सुबह 7.30 बजे से तीन प्रकार की दौड़ होगी.

पत्रकारों को खेल सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए 10 किमी दौड़ होगी. वहीं आम लोगों के लिए पांच किमी दौड़, जिसमें स्कूल व कॉलेज के छात्र भी हिस्सा लेंगे. 2.5 किमी का दौड़ में नि:शक्त भाग लेंगे. इस दौड़ की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौड़ का उद्देश्य खेल व फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है.

टाटा स्टील के सतीश के सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल दो लाख रुपये के इनाम बांटे जायेंगे. जिसमें विजेता को 25 हजार व उपविजेता को 20 हजार रुपये, तृतीय को 15 हजार, चतुर्थ को 15 हजार, पंचम को आठ, छठे को छह, सातवें को पांच व आठवें को चार, नौवें को दो व दशम को एक हजार रुपये का पुरस्कार दिये जायेंगे. टाटा स्टील के प्रभात शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कोई भी महिला या पुरुष भाग ले सकता है. प्रतियोगिता स्थल में आकर भी भाग ले सकते हैं. टाटा स्टील रांची में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता कर रही है. अगले वर्ष से हर स्थापना दिवस पर दौड़ होगी.

टाटा स्टील और खेल विभाग की ओर से दौड़ का आयोजन

विजेता को 25 हजार का इनाम

बछेंद्री पाल, दीपिका कुमारी, जयंत तालुकदार, चाल्र्स बोरेमो, पूर्णिमा महतो, प्रेमलता अग्रवाल, बगीचा सिंह व दिव्येंदु बरुवा जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें