21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची व गोस्सनर के बीच खिताबी भिड़ंत आज

रांची व गोस्सनर के बीच खिताबी भिड़ंत आजखेल संवाददाता, रांचीरांची कॉलेज व गोस्सनर कॉलेज की टीमें रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. शनिवार को सुबह 10 बजे से जेएससीए ओवल मैदान में दोनों के बीच फाइनल खेला जायेगा. अपराह्न तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. […]

रांची व गोस्सनर के बीच खिताबी भिड़ंत आजखेल संवाददाता, रांचीरांची कॉलेज व गोस्सनर कॉलेज की टीमें रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. शनिवार को सुबह 10 बजे से जेएससीए ओवल मैदान में दोनों के बीच फाइनल खेला जायेगा. अपराह्न तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व शुक्रवार को रांची कॉलेज मैदान में रांची कॉलेज ने पीपीके कॉलेज बुंडू को सात विकेट से हराया. वहीं गोस्सनर कॉलेज ने पिछले चैंपियन मारवाड़ी कॉलेज को 55 रन से हराया. पीपीके कॉलेज बुंडू : 31.2 ओवर में 158 रन (पंकज 19, अजय 37, सिराज 19, केशव 17, तन्मय 31-5, प्रकाश व विकास दो-दो विकेट). रांची कॉलेज : 16.4 ओवर में 3-159 (रितेश ऋतु राज 81 व राजीव 51, रोहित बडिंग नाबाद 17). गोस्सनर कॉलेज : 35 ओवर में 7-202 रन (परितोष 46, विजय जेना 22, रवि 15, रामलाल नाबाद 66, सुमित, नवनीत व एहतेशाम दो-दो विकेट). मारवाड़ी कॉलेज : 32 ओवर में 147 रन (रामाकांत 26, नवनीत झा 15, असीत 30, आफताब 15 रन, रामलाल 33-5, रवि दो विकेट).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें