रांची : हरमू नदी का सौंदर्यीकरण कार्य अब नदी के उदगम स्थल से होगा. नगर विकास विभाग के निर्देश पर अब जुडको पूरी नदी के सौंदर्यीकरण कार्य का डीपीआर बनाने में जुट गया है. नयी डीपीआर में नदी का जल संरक्षित करने के लिए चेकडैम बनाने की भी योजना जोड़ी जा रही है.
जुडको के अधिकारियों की मानें तो प्रथम फेज में हरमू नदी का सौंदर्यीकरण कार्य केवल शहरी क्षेत्र में किया जाना है. प्रथम फेज के काम के पश्चात सेकेंड फेज में नदी का सौंदर्यीकरण नदी के उदगम स्थल दलादली से प्रारंभ हो कर गंगानगर हरमू तक किया जायेगा. वर्तमान में नदी का सौंदर्यीकरण कार्य कर रही एजेंसी ईगल इंफ्रा द्वारा नदी के किनारे घाट का निर्माण, पाथ वे, सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, शौचालय व पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है.
परंतु कंपनी द्वारा किये जा रहे सौंदर्यीकरण में नदी के जल संरक्षण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया. इससे बारिश के दिनों में नदी में आने वाला पानी बह कर निकल जाता है. अब जुडको नदी में सीरीज चेक डैम बनाने की तैयारी कर रहा है, ताकि बारिश का पानी व नाली से ट्रिटमेंट होकर नदी में गिरने वाला पानी, यहां एकत्रित हो सके.
हरमू नदी सौंदर्यीकरण योजना
15 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था शिलान्यास
85 करोड़ की लागत से मुंबई की कंपनी ईगल इंफ्रा कर रही सौंदर्यीकरण कार्य
30 माह में पूरा होगा नदी सौंदर्यीकरण का यह कार्य, नदी किनारे छोटे-छोटे पार्क व पाथ वे बनाये जायेंगे
नौ सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे नदी किनारे में, नदी किनारे फुल पौधे व सोलर लाइट लगायी जायेगी
31 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा नदी किनारे
17.8 किलोमीटर है नदी की लंबाई
वर्तमान में केवल 10.4 किमी में हो रहा है साैंदर्यीकरण कार्य