11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, 8.75 लाख लूट कर हुए फरार

मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, 8.75 लाख लूट कर हुए फरार फोटो है मांडर 1 लूट का मवेषी व्यापारी कामांडर. मांडरद थाना क्षेत्र में नारो गांव के निकट गुरुवार को अपराधियों ने एक मवेशी व्यापारी सईद अंसारी (48 वर्ष) को गोली मार दी और उसके पास से 8.75 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. […]

मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, 8.75 लाख लूट कर हुए फरार फोटो है मांडर 1 लूट का मवेषी व्यापारी कामांडर. मांडरद थाना क्षेत्र में नारो गांव के निकट गुरुवार को अपराधियों ने एक मवेशी व्यापारी सईद अंसारी (48 वर्ष) को गोली मार दी और उसके पास से 8.75 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. सईद अंसारी मांडर के कानीजाड़ी गांव का रहनेवाला है. उसके बायें पैर व कमर से नीचे गोली लगी है. आनन-फानन में घायलावस्था में उसे मांडर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में उसे रांची के सिटी ट्रस्ट अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना सुबह करीब पौने सात बजे की है. बताया जा रहा है कि सईद अंसारी झारखंड से ट्रक पर मवेशियों को ले जाकर पश्चिम बंगाल के इलम बाजार मे बेचने का काम करता है. वहां मवेशी बेच कर वह अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ गुरुवार को नगड़ी रेलवे स्टेशन ट्रेन से सुबह करीब 6.15 बजे टांगरबसली पहुंचा था. वहां से वह अपने बेटे आजाद अंसारी के साथ मोटरसाइकल से घर कानीजाड़ी लौट रहा था. इसी क्रम में नारो गांव के निकट बेलबंडा पतरा के पास घात लगा कर बैठे चार अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर रोका और उससे रुपये से भरा थैला छिनने का प्रयास किया. इस दौरान सईद अंसारी उनसे भिड़ गया. छीना झपटी के दौरान अपराधियों ने हवाई फायर की, फिर पैर व कमर के नीचे गोली मार दी. उसके बाद रुपये लूट कर टांगरबसली होते हुए इटकी की ओर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद भी सईद अंसारी ने अपने बेटे आजाद अंसारी के साथ मोटरसाइकल से लोयो के मुरूमगढ़ा जंगल तक अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी निकल भागने में सफल रहे. बाद में घायलावस्था मे सईद अंसारी को मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक इलाज किया गया. चिकित्सक ने सईद के पैर व कमर के निचले हिस्से के घाव को गोली या किसी धारदार हथियार से किया गया वार होने की संभावना जतायी. सईद अंसारी के पुत्र आजाद अंसारी बताया है कि अपराधियों के हाथ मे पिस्तौल था और एक अपराधी ने उसके सिर पर पिस्तौल तान कर उसे वहां से खदेड़ दिया था, फिर हवाई फायर की थी. घटना के बाद से ही मांडर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी रूपेश कुमार केसरी भी मामले की सूचना पर मांडर थाना पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें