13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: अब शहर की सड़कें होंगी चौड़ी

रांची: कैबिनेट की ओर से मास्टर प्लान 2037 को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. अब शहर की सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. इससे आम लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यह मास्टर प्लान वर्ष 2037 तक की आबादी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. मास्टर प्लान में कुल 184 राजस्व […]

रांची: कैबिनेट की ओर से मास्टर प्लान 2037 को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. अब शहर की सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. इससे आम लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यह मास्टर प्लान वर्ष 2037 तक की आबादी को ध्यान में रख कर बनाया गया है. मास्टर प्लान में कुल 184 राजस्व ग्रामों के साथ रांची नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्ड और आरआरडीए के अधीन पड़नेवाले 114 गांव भी शामिल होंगे.

मास्टर प्लान का कुल दायरा 652.02 वर्ग किमी होगा. इस योजना में मोनो रेल समेत रिंग रोड के अंदर एक इनर रिंग रोड का भी प्रावधान किया गया है. मास्टर प्लान में स्वीकृत सड़कों की चौड़ाई के लिए आवश्यक जमीन दोनों तरफ बराबर-बराबर ली जायेगी. कृषि, नदी, नाला, झील सहित अन्य के लिए भी जगह निर्धारित किया गया है. कांके डैम, धुर्वा डैम, रुक्का डैम के चारों तरफ 20 मीटर की दूरी तक कोई निर्माण काम नहीं होगा.

मास्टर प्लान में सड़कों की निर्धारित चौड़ाई (फीट में)
अलबर्ट एक्का चौक से पुरुलिया रोड संस्थान तक 150
पुरुलिया रोड जंक्शन से रतन टॉकीज तक 80
बिरसा चौक से चाईबासा की ओर नियंत्रित क्षेत्र की सीमा तक 200
जगन्नाथपुर रोड से नगड़ी रेलवे लाइन तक 200
बस स्टैंड व स्टेशन रोड के जंक्शन से बूटी मोड़ तक 120
बूटी मोड़ से हजारीबाग की ओर नियंत्रित क्षेत्र तक 300
लोहरदगा रोड से हरमू रोड के जंक्शन से हरमू नदी तक 80
कांके रोड, अपर बाजार मेन रोड के जंक्शन से लोहरदगा
की ओर पंडरा नदी के पूरब तक 120
इटकी रोड में वर्तमान नगर निगम सीमा के बाहर नियंत्रित क्षेत्र के सीमा तक 200
मोरहाबादी करमटोली से बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पश्चिम तक 80
बूटी मोड़ से सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट अस्पताल तक 100
मोरहाबादी रोड और बूटी मोड़ के जंक्शन से बोरेया तक 80
अल्बर्ट एक्का चौक से सर्किट हाउस रोड जंक्शन तक 80
सर्कुलर रोड सर्किट हाउस जंक्शन से करमटोली चौक तक 80
जेल रोड ईस्ट, पुरुलिया रोड और कर्बला रोड के जंक्शन से सर्कुलर रोड 70
कार्ट सराय रोड में अल्बर्ट एक्का चौक से जीपीओ रोड,
कोतवाली थाना होते हुए हरमू रोड शनि मंदिर तक 60
पुरुलिया रोड और रांची-चाईबासा रोड 80
पुरुलिया रोड और रांची-जमशेदपुर रोड में नियंत्रित क्षेत्र तक 100
क्लब रोड 120
अरगोड़ा दलादली रोड इटकी रोड से कडरू अरगोड़ा दलादली रोड 100
अलबर्ट एक्का से लालपुर चौक तक 70
लालपुर चौक से कोकर चौक तक 120
रातू रोड न्यू मार्केट से सर्किट हाउस 60
सर्कुलर रोड 80
रांची-कांके-पतरातू रोड 120
चर्च रोड 60
रतन टॉकीज से बिरसा चौक तक 120
स्टेशन रोड 80
रांची-जमशेदपुर रोड (नामकुम
तुपुदाना रोड के जंक्शन तक) 200
मास्टर प्लान में भूमि उपयोग के लिए निर्धारित क्षेत्र
आवासीय 16819.33 हेक्टेयर
वाणिज्यिक 145 हेक्टेयर
थौक गोदाम 214 हेक्टेयर
मिश्रित उपयोग 2858.55 हेक्टेयर
उद्योग 2642.76 हेक्टेयर
आइटी पार्क 755.07 हेक्टेयर
सार्वजनिक व
अर्द्ध सार्वजनिक 2650.85 हेक्टेयर
सरकारी कार्यालय 735 हेक्टेयर
मनोरंजक 2346.25हेक्टेयर
रिंग रोड और
हरित पट्टी 1043.24 हेक्टेयर
परिवहन व संचार 3549.42 हेक्टेयर
ग्रामीण बस्ती 6243.336 हेक्टेयर
ग्रेटर रांची फेज-वन 832 हेक्टेयर
रक्षा क्षेत्र 1667.91 हेक्टेयर
कृषि 12140.32 हेक्टेयर
वन 6632.11 हेक्टेयर
टीला व छोटी पहाड़ी 839.93 हेक्टेयर
नदी, नाला, झील 2341.81 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें