22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर कैंसर मरीज हो सकता है ठीक

रांची: युवी कैन का सपना है कि देश का हर कैंसर मरीज ठीक हो. अगर सही समय पर मरीज की स्क्रीनिंग हो जाये, तो मेरी (युवराज सिंह) तरह हर कैंसर मरीज ठीक हो सकता है. जब विदेश में मेरा इलाज चल रहा था, तो मैं सोचता था कि देश जा कर कैंसर के मरीज के […]

रांची: युवी कैन का सपना है कि देश का हर कैंसर मरीज ठीक हो. अगर सही समय पर मरीज की स्क्रीनिंग हो जाये, तो मेरी (युवराज सिंह) तरह हर कैंसर मरीज ठीक हो सकता है. जब विदेश में मेरा इलाज चल रहा था, तो मैं सोचता था कि देश जा कर कैंसर के मरीज के लिए कुछ करूंगा.

कैंसर मरीज को जब बीमारी का पता चलता है तो वह यही सोचता है, अब वह जिंदा नहीं बचेगा. हमेशा मन में नकात्मक बातें ही दिमाग में आती है. यह बातें मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में अपोलो- युवीकैन के सेंटर के उदघाटन में युवराज सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज के घर जा कर यह बताना होगा कि वह स्वस्थ हो सकता है, इससे मरीज की इच्छाशक्ति बुलंद होगी. यह खुशी है रांची में यह सेंटर खुल रहा है. एक सवाल के जवाब में युवराज ने कहा कि अगर संस्था के पास फंड होगा, तो गरीब कैंसर मरीजों का इलाज भी किया जायेगा.

अपोलो कैंसर अस्पताल, कोलकाता की चीफ एग्जक्यूटिव रूपाली बसु ने कहा कि हार्ट, डायबिटीज और कैंसर सामान्य बीमारी हो गयी है. युवराज सिंह फाउंडेशन एवं अपोलो ने कैंसर की रोकथाम में मिल कर प्रयास कर रहा है.

कोलकाता में अपोलो-युवीकैन कैंसर डिटेक्शन सेंटर मरीजों की सेवा में जुटा है. 18000 से ज्यादा लोगों को इससे लाभ मिला है. 755 महिलाओं की स्क्रीनिंग के बाद यह पता चला है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है.

निशांत अरोड़ा ने कहा कि देश में एक हजार में 40 लोगों को कैंसर है. डब्लूएचओ की माने तो आनेवाले समय में 10 में एक आदमी कैंसर का मरीज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें