मेकन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को लाभांश चेक सौंपाफोटो : कौशिक रांची . मेकन ने 9.9 करोड़ का लाभांश चेक इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उद्योग भवन दिल्ली में मंगलवार को सौंपा. कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 20 प्रतिशत का लाभांश 8.03 करोड़ और प्रिफेरेंस शेयर पर पांच प्रतिशत लाभांश 1.06 करोड़ घोषित किया है. मेकन के सीएमडीए एके त्यागी ने इस्पात मंत्री को केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव, मेकन के निदेशक वाणिज्य व वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चेक भेंट किया. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए मेकन का वार्षिक टर्नओवर 389.92 करोड़ रहा . 33.01 करोड़ का कर पूर्व लाभ अर्जित किया. कंपनी का कर पश्चात लाभ 20.27 करोड़ रहा. कंपनी ने लगातार चौथे वर्ष भारत सरकार को इक्विटी लाभांश का भुगतान किया है. 31 मार्च 2015 तक कंपनी ने कुल 52.74 करोड़ का भुगतान किया, जिसमें 40.14 करोड़ के इक्विटी शेयर और 12.60 करोड़ के प्रिफेरेन्स शेयर शामिल हैं. 31 मार्च 2015 तक कंपनी की संपत्ति 408.87 करोड़ रही.
मेकन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को लाभांश चेक सौंपा
मेकन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री को लाभांश चेक सौंपाफोटो : कौशिक रांची . मेकन ने 9.9 करोड़ का लाभांश चेक इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उद्योग भवन दिल्ली में मंगलवार को सौंपा. कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 20 प्रतिशत का लाभांश 8.03 करोड़ और प्रिफेरेंस शेयर पर पांच प्रतिशत लाभांश 1.06 करोड़ घोषित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement