बीआइटी सिंदरी बनेगा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकारमुख्य सचिव राजीव गौबा ने वरीय अफसरों के साथ की बैठकवरीय संवाददातारांची : बीआइटी सिंदरी को देश के टॉप रैंकिंग इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल करने को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के वरीय अफसरों के साथ बैठक की. बताया कि राज्य सरकार ने बीआइटी सिंदरी के पुर्नरुद्धार एवं जीर्णोद्धार पर 70 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है. इसमें से 59 करोड़ रुपये बीआइटी सिंदरी में तीन नये हॉस्टल, गेस्ट हाउस, डिस्पेंसरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर, कम्यूनिटी सेंटर, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण करने पर खर्च किये जायेंगे. उन्होंने इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. श्री गौबा ने बीआइटी सिंदरी को देश के टॉप रैकिंग इंजीनियरिंग संस्थान में शामिल कराने के लिये निर्धारित मानदंडों को जल्द पूरा करने की जरूरत बतायी. कहा कि जेपीएससी बीआइटी सिंदरी में 180 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करे, जिससे शिक्षकों-छात्रों के 1:15 अनुपात का लक्ष्य पूरा हो सके. मुख्य सचिव ने बीआइटी सिंदरी के निदेशक को ज्यादा सशक्त बनाने के लिये आवश्यक नियम बनाने का भी निर्देश दिया. श्री गौबा ने बीआइटी सिंदरी कैंपस में एनटीपीसी की ओर से सोलर पाॅवर प्लांट लगाने और जेरेडा द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कहा कि एनटीपीसी कॉरपोरेशन सोशल रिस्पांसिब्लिटी के तहत सोलर पाॅवर प्लांट लगाने में मदद करेगा. बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
बीआइटी सिंदरी बनेगा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
बीआइटी सिंदरी बनेगा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकारमुख्य सचिव राजीव गौबा ने वरीय अफसरों के साथ की बैठकवरीय संवाददातारांची : बीआइटी सिंदरी को देश के टॉप रैंकिंग इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल करने को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के वरीय अफसरों के साथ बैठक की. बताया कि राज्य सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement