रांची: समरी लाल ने मंगलवार को झामुमो छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में समारोह के बीच प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा की उपस्थिति में उनका स्वागत किया गया. श्री लाल कांके विधानसभा क्षेत्र से राजद व झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पार्टी की स्वीकार्यता हर तबके एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के बीच बढ़ गयी है. इस कारण कई संघर्षशील लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि आगे की चुनौतियां काफी गंभीर हैं.
संगठन के माध्यम से ही हमें चुनौतियों से निपटना होगा. समरी लाल ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में कई गलतियां की, जिसे अब सुधारने का प्रयास किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने की. संचालन बालमुकुंद सहाय ने किया. मौके पर वीडी राम, दीपक प्रकाश सहित कई नेता मौजूद थे.