ठेकेदारों, जमीन कारोबारियों के लिए आतंक बन गया है लवकुश……. जेल में बंद एक बड़े आपराधिक गिरोह से है संबंधहत्या व रंगदारी के मामले में जा चुका है जेलवरीय संवाददाता, रांचीइंजीनियर समरेंद्र कुमार को गोली मारने की घटना में अपराधी लवकुश शर्मा का नाम सामने आया है. लवकुश वही अपराधी है, जो मोरहाबादी के कुसुम विहार में रहता है और वह हत्या समेत रंगदारी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पिछले साल उसके घर में घुस कर अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोली चली थी. उस घटना के बाद लवकुश शर्मा जेल भी गया था. रांची के अपराधजगत में लवकुश शर्मा का नाम तेजी से उभरा है. ठेकेदारों, बिल्डरों और जमीन कारोबारियों में इन दिनों लवकुश का आतंक है. जेल से निकलने के बाद इसी अपराधी ने सर्कुलर रोड में हरिओम टावर के पास एक दागी व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसकी हत्या हुई थी, उस पर लवकुश शर्मा पर गोली चलाने का संदेह था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लवकुश शर्मा का संबंध जेल में बंद एक बड़े गैंगस्टर से भी है. हत्या और रंगदारी के मामले में कई बार वह जेल गया, लेकिन हर बार जेल से निकल गया. मोरहाबादी इलाके में रहनेवाले लोग उसके नाम से डरते हैं. जब-तब जहां-तहां फायरिंग कर वह दहशत कायम करने का काम करता है. मोरहाबादी इलाके में होनेवाले सरकारी या निजी हर तरह के काम शुरू करने के पहले लवकुश शर्मा को रंगदारी देना पड़ता है. सूत्रों के मुताबिक लवकुश शर्मा पर एक बिल्डर का भी हाथ है.
BREAKING NEWS
ठेकेदारों, जमीन कारोबारियों के लिए आतंक बन गया है लवकुश…….
ठेकेदारों, जमीन कारोबारियों के लिए आतंक बन गया है लवकुश……. जेल में बंद एक बड़े आपराधिक गिरोह से है संबंधहत्या व रंगदारी के मामले में जा चुका है जेलवरीय संवाददाता, रांचीइंजीनियर समरेंद्र कुमार को गोली मारने की घटना में अपराधी लवकुश शर्मा का नाम सामने आया है. लवकुश वही अपराधी है, जो मोरहाबादी के कुसुम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement