12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम अब नक्शा पास नहीं करेगा

नगर निगम अब नक्शा पास नहीं करेगादो टूक. नक्शा पास में गड़बड़ी के आरोपों पर झल्लाये नगर आयुक्त, पार्षदों से कहासरकार को लिखेंगे पत्र संवाददाता, रांची नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि रांची नगर निगम अब नक्शा पास नहीं करेगा. सरकार को पत्र लिख कर यह कहा जायेगा कि नगर निगम नक्शा पास […]

नगर निगम अब नक्शा पास नहीं करेगादो टूक. नक्शा पास में गड़बड़ी के आरोपों पर झल्लाये नगर आयुक्त, पार्षदों से कहासरकार को लिखेंगे पत्र संवाददाता, रांची नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि रांची नगर निगम अब नक्शा पास नहीं करेगा. सरकार को पत्र लिख कर यह कहा जायेगा कि नगर निगम नक्शा पास करने में सक्षम नहीं है. नगर विकास विभाग यह काम किसी दूसरी सक्षम एजेंसी से करा ले. श्री कुमार सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में कई बार पार्षदों द्वारा यह आरोप लगाये जाने पर कि नगर निगम की ओर से नक्शा पास करने में काफी गड़बड़ी की जा रही है. अवैध निर्माण की शिकायत करने पर नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता है बल्कि जो अभियंता जांच में जाते हैं वे भी जांच करने के नाम पर गोटी सेट कर आ जाते हैं. इधर, पार्षदों के इन आरोपों पर नगर आयुक्त झल्ला गये और कहा कि अगर नक्शा ही सारे विवाद की जड़ है, तो इस नक्शे को ही नगर निगम से हटा दिया जाये. बैठक की अध्यक्षता मेयर आशा लकड़ा ने की. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, कांके विधायक जीतू चरण राम, अपर नगर आयुक्त आरएल गुप्ता, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान आदि उपस्थित थे. अवैध निर्माण पर जिम्मेवार होंगे जेई बैठक में शहर के छह फीट व आठ फीट की सड़क पर बहुमंजिली इमारत के निर्माण कार्य का सवाल पार्षदों ने नगर आयुक्त के समक्ष उठाया. पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि उनके वार्ड में मात्र छह फीट की चौड़ाई वाली सड़क पर अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है, आखिर किसने अपार्टमेंट बनाने का परमिशन दिया. निगम को तीन महीने पहले ही पत्र लिख कर जांच करने का आदेश दिया था. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं वार्ड छह के पार्षद अशोक खलखो ने कहा कि उनके वार्ड में आठ फीट चौड़ी वाली सड़क पर चार तल्ला कॉमर्शियल अपार्टमेंट बनाया जा रहा है. आखिर इतनी पतली सड़क में इतने बड़े भवन के निर्माण का नक्शा क्या निगम ने पास किया है. पार्षदों के सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा कि शिकायतों की जांच करायी जा रही है. जांच में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि अगर वाकई में अवैध निर्माण हुआ है, तो संबंधित वार्ड के जेई को इसके लिए दोषी माना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें