13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा का स्थापना दिवस: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा, जनता चाहती है सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि विधायिका की गरिमा बनाये रखना पक्ष-विपक्ष की जिम्मेवारी है़ आइटी और संचार माध्यमों के इस दौर में जनता अपने प्रतिनिधि के आचरण पर गौर करती है़ विधायकों का क्रियाकलाप देखती है और आकलन करती है़ जनता अपने प्रतिनिधि को द बेस्ट देखना चाहती है़ पक्ष-विपक्ष का […]

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि विधायिका की गरिमा बनाये रखना पक्ष-विपक्ष की जिम्मेवारी है़ आइटी और संचार माध्यमों के इस दौर में जनता अपने प्रतिनिधि के आचरण पर गौर करती है़ विधायकों का क्रियाकलाप देखती है और आकलन करती है़ जनता अपने प्रतिनिधि को द बेस्ट देखना चाहती है़ पक्ष-विपक्ष का दायित्व है कि वह विकास के लिए तत्पर रहे़ं श्रीमती मुरमू रविवार को विधानसभा की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहीं थी़.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के माध्यम से जनहित के काम हों, यही विधानसभा की सफलता है़ जनता आशा और विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों को चुन कर भेजती है़ उनकी आकांक्षा को पूरा करने की जरूरत है़ राज्य की प्रगति तेजी से हो यह सबकी जवाबदेही है़ विधानसभा मेें विधायकों का अाचरण अनुकरणीय होना चाहिए़ सदन के समक्ष आने वाले अधिनियम पर गंभीरता के साथ अध्ययन करे़ं जनता के हित में परिचर्चा हो़ .

राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा में 30 नये विधायक है़ं इनसे समाज को अपेक्षा है़ पुराने अनुभवी विधायक नये लोगों का मार्गदर्शन करे़ं दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम करे़ं झारखंड विधानसभा आदर्श बने और सभी की सक्रिय भागीदारी हो़ इससे पूर्व समारोह में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान राज्यपाल ने दिया़ समारोह में वर्ष 1990-95 के पूर्व विधायकों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी के वशंजो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया़ विधानसभा कर्मी अमित कुमार, प्रियदर्शी मांझी और चंदन होनहागा को बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया़

कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित चार पुस्तकों का विमोचन अतिथियों ने किया़ राज्यपाल ने विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों और दिवंगत राजनेताओं की फोटो गैलेरी का भी उदघाटन किया़ समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, उत्कृष्ट विधायक प्रदीप यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपनी बातें रखी़ं विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया़ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के मंत्री, विधायक आदि उपस्थित थे.
भाजपा पदाधिकारियों को आमंत्रण नहीं: रांची . झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों को आमंत्रण नहीं दिया गया. पार्टी नेताओं के अनुसार, पहली बार स्थापना दिवस समारोह में पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे पहले प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्य समिति सदस्यों को बुलाया जाता था. झारखंड स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें