हालांकि इस बात की पुष्टि देर रात तक नहीं हो पायी थी. उसकी हत्या क्यों की गयी, इसका खुलासा देर रात तक नहीं हो पाया था. तमाड़ थाना प्रभारी के अनुसार प्रत्याशी की हत्या कब हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकता है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, इस घटना के बाद पियाकुली गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस देर रात तक इलाके में गश्त लगा रही थी.