रांची: अग्रवाल सभा रांची की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रविवार को सात जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. फेरों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. आयोजन को लेकर अग्रसेन भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज के नेतृत्व में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इससे पहले रविवार दोपहर काे बारात निकाली गयी, जो शाम पांच बजे कार्यक्रम स्थल पहुंची. यहां पर सातों जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया.
कार्यक्रम के दौरान माता तुलसी का विवाह भगवान शालीग्राम के साथ मुख्य यजमान द्वारा संपन्न कराया गया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अग्रवाल सभा की ओर से वधू पक्ष को चुन्नी-घाघरा और वर पक्ष को साफा, कंठा और कलंगी भेंट किया गया. वहीं, जोड़ों को आलमीरा समेत घर में प्रयोग होनेवाले सामान उपहार स्वरूप दिये गये. मुख्य अतिथि इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने आयोजन की सराहना की और कहा कि इसे हर समाज को अपनाना चाहिए. कुरीतियों को मिटाने के लिए यह एक अच्छी पहल है.
इन जोड़ों की हुई शादी
दिनेश राजगढ़िया-सोनाली बुधिया
सुशील कुमार केडिया-लक्ष्मी कुमारी
अनुज कुमार अग्रवाल-ज्योति कुमारी अग्रवाल
दिनेश कुमार अग्रवाल-खुशबू कुमारी
सिद्धनाथ कुमार-पायल अग्रवाल
सुनील कुमार-अवंति कुमारी
सतीश कुमार अग्रवाल-रजंती कुमारी
इन्होंने किया सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार, सभा के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, मंंत्री मनोज बजाज, ललित पोद्दार, विनोद जैन, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, रतन लाल बंका, ओम प्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ जाजोदिया, ओम प्रकाश प्रणव, राजेंद्र केडिया, भागचंद अग्रवाल, पवन पोद्दार, रतन कुमार मोर, कमल खेतावन, नंद किशोर पाटोदिया आदि ने सहयोग दिया.