रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सरकार के काम करने के तरीकोंपर आपत्ति जतायी. उन्होंने समन्वय समिति का गठन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. साझा कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जाने की भी निंदा की. श्री भगत ने मुख्यमंत्री को कहा कि व्यक्तिगत एजेंडों से सरकार नहीं चलायें.
गंठबंधन सरकार में शामिल सहयोगियों से बातचीत करने के बाद ही निर्णय लें. बिना कांग्रेस से परामर्श लिये बालू घाटों की नीलामी करने और महिला आयोग का गठन करने पर भी उन्होंने नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द समन्वय समिति के गठन की औपचारिकता पूरा करने का आश्वासन दिया. साझा कार्यक्रमों को भी बहुत जल्द मूर्त रूप देने की बात कही. बातचीत के दौरान वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे. श्री भगत ने बताया कि मुलाकात में सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा की गयी है. सहयोगी दलों से संवादहीनता की स्थिति दूर करने के लिए समन्वय समिति का गठन जल्द करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है.
राज्य के विकास समेत अन्य गंभीर मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से बातें हुई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट करने और जनकल्याण के कार्यो के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री से निरंतर बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा.