धान खरीद में सहयोग करेगा एनइएमएल …एक तसवीर है किसानों को भुगतान के लिए देगा सॉफ्टवेयरअगले वर्ष खाद्यान्न खरीद भी एनइएमएल के जरियेवरीय संवाददाता, रांचीसेबी से नियंत्रित तथा नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीइ) के पूर्ण स्वामित्व वाला एनसीडीइ ई-मार्केटिंग लिमिटेड (एनइएमएल) राज्य सरकार को धान खरीद में सहयोग करेगा. एनइएमएल की टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ है. शनिवार को विभागीय मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद सरयू राय ने कहा कि इसके लिए एनइएमएल कंप्यूटर आधारित एक सिस्टम भी उपलब्ध करायेगा, जिससे किसानों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित होगा तथा मिलों से कुटाई के बाद चावल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम तक पहुंचना सुगम होगा. इस सिस्टम के जरिये धान खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता रहेगी तथा किसानों को उनके धान की उचित कीमत 72 घंटे के अंदर मिल जायेगी. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि खाद्य सार्वजनिक वितरण सिस्टम को सुदृढ़ व फुलप्रूफ बनाने में एनइएमएल राज्य सरकार को सहयोग करेगा. एफसीआइ के गोदामों से राज्य सरकार के गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाने तथा गोदामों का हिसाब-किताब और इनवेंट्री का प्रबंधन भी एनइएमएल करेगा. मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) व्यावसायिक तरीके से काम करे ताकि इसे मुनाफे के साथ चलाया जा सके. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रथम तिमाही के नमक खरीद के लिए हुई निविदा का निष्पादन एनइएमएल ने ही किया है. अगले वित्तीय वर्ष में पीडीएस के जरिये चीनी, नमक, दाल तथा अन्य खाद्य देने के लिए इनकी खरीद भी एनइएमएल के माध्यम से रिवर्स बीडिंग के जरिये की जायेगी. बैठक में खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव रवि रंजन, विशेष सचिव उपेंद्र नारायण उरांव, एसएफसी के प्रबंध निदेशक बालेश्वर सिंह, निदेशक खाद्य निदेशालय युगल किशोर चौबे तथा एनइएमएल टीम की ओर से एनसीडीइएक्स के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सलाहकार आर रामशेषन (सेवानिवृत्त अाइएएस), एनइएमएल के सीइओ राजेश प्रकाश सिन्हा तथा इसके झारखंड प्रभारी नीरज कुमार शामिल हुए.
BREAKING NEWS
धान खरीद में सहयोग करेगा एनइएमएल …एक तसवीर है
धान खरीद में सहयोग करेगा एनइएमएल …एक तसवीर है किसानों को भुगतान के लिए देगा सॉफ्टवेयरअगले वर्ष खाद्यान्न खरीद भी एनइएमएल के जरियेवरीय संवाददाता, रांचीसेबी से नियंत्रित तथा नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीइ) के पूर्ण स्वामित्व वाला एनसीडीइ ई-मार्केटिंग लिमिटेड (एनइएमएल) राज्य सरकार को धान खरीद में सहयोग करेगा. एनइएमएल की टीम के साथ खाद्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement