18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलप्रेमी नि:शुल्क ले सकेंगे सैफ खेलों का मजा

रांची : झारखंड में दूसरी दक्षिण एशिया फेडरेशन (सैफ) जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत रविवार को हुई. होटवार स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड के अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव ने जूनियर सैफ खेलों की मशाल जलायी. इसके पहले भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, मालदीव और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. झारखंड […]

रांची : झारखंड में दूसरी दक्षिण एशिया फेडरेशन (सैफ) जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत रविवार को हुई. होटवार स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड के अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव ने जूनियर सैफ खेलों की मशाल जलायी.

इसके पहले भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, मालदीव और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. झारखंड के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, राज्य की खेल मंत्री गीताश्री उरांव और इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल जे सुमारीवाला ने अलग-अलग देशों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया.

उडनपरी पीटी उषा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. बाद में स्थानीय कलाकारों मुकुंद नायक और विपुल नायक ने साथियों के झारखंडी संस्कृति के विविध रंग दिखाये. इंडियन आइडियल फेम अमित साना ने फिल्मी गीतों से खिलाड़ियों और लोगों का मनोरंजन किया. 12 नवंबर तक चलनेवाली जूनियर सैफ के दौरान कुल 30 स्पर्धाएं होंगी. चैंपियनशिप को देखने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगाया गया है. लोग खेलगांव स्थित स्टेडियम में जाकर रोमांच का अनुभव कर सकते हैं और खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ा सकते हैं.

सैफ गेम्स के मद्देनजर भी कोई व्यवस्था नहीं दिखी

रांचीः सैफ गेम की मेजबानी झारखंड कर रहा है. लेकिन, इतने बड़े आयोजन को रांची पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. रविवार को सैफ गेम का उदघाटन होना था. सैफ गेम के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. स्टेशन और बस स्टैंड से खेल गांव जानेवाला रास्ता बहू बाजार, कांटाटोली चौक, कोकर चौक दिन भर जाम रहा. रविवार शाम को बहू बाजार से कांटाटोली चौक के आगे कब्रिस्तान तक व कांटाटोली से डंगरा टोली तक जाम लगा रहा.

शाम में 4.30 बजे से 6.30 बजे बहू बाजार से कांटाटोली पूरी तरह जाम रहा. ट्रैफिक पुलिस की कमी भी जाम का कारण बनी. साथ ही रविवार को एसएससी परीक्षा भी थी. जाम में वाहन चल नहीं, सरक रहे थे. एक दो पुलिस कर्मी व स्वयं कुछ लोग किसी प्रकार से जाम को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे. 102 केंद्रों पर एसएससी की परीक्षा होनेवाली थी. दोनों पालियों में 45-45 हजार यानी कुल 90 हजार छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना था. अचानक शहर में इतने विद्यार्थियों के भीड़ आने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. पुरुलिया रोड में कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के कारण मेन रोड, कांटाटोली, डंगरा टोली , पुरुलिया रोड , रातू रोड, बरियातू रोड भी दिन भर जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें