11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधेकृष्ण की रासलीला का मंचन, भजनों की गंगा बही

रांचीः 109वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव रविवार को रांची गोशाला न्यास में धूमधाम के साथ मनाया गया. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने किया. इससे पूर्व सुबह गणोश पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. प्रात 10 बजे रांची गोशाला प्रांगण से श्रीकृष्ण गोपाष्टमी की शोभायात्र […]

रांचीः 109वां श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव रविवार को रांची गोशाला न्यास में धूमधाम के साथ मनाया गया. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने किया. इससे पूर्व सुबह गणोश पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. प्रात 10 बजे रांची गोशाला प्रांगण से श्रीकृष्ण गोपाष्टमी की शोभायात्र को निकाली गयी.

इसे पूर्व विस अध्यक्ष सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय और विकास सिंह ने रवाना किया. शोभायात्र में नंदी गाय- बछड़ा व बछिया को सुसज्जित कर शामिल किया गया था. शोभायात्र में प्रचार वाहन के बाद शिवनारायण कन्या पाठशाला के बच्चे हाथों में तख्ती व धर्मध्वज लेकर चल रहे थे. एक वाहन में राधा-कृष्ण की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. साथ ही जुगल दरगड़, सज्जन पाड़िया, पवन शर्मा ने भजन पेश किये. शोभायात्र का स्वागत छात्र युवक संघ, अग्रवाल सभा, भारतीय युवक संघ, जेजे रोड मोहल्ला समिति एवं मारवाड़ी सहायक समिति ने किया. श्रद्धालुओं के लिए चाय-बिस्कुट, सेब-नारंगी की व्यवस्था भी की गयी. शोभायात्र के दौरान गायों की पूजा की गयी व उन्हें चोकर, गुड़, घास व पानी दिया गया.

शोभायात्रा में अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल गुप्ता, सचिव सज्जन सर्राफ, ओमप्रकाश छापड़िया, प्रदीप राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, रामरतन सर्राफ, सीताराम पोद्दार, वसंत मित्तल, अरुण बुधिया, भानुप्रकाश जालान, किशोरी लाल चौधरी, कमल केडिया, ललित पोद्दार, विश्वनाथ बगड़िया, घनश्याम शर्मा, राजकुमार टिबड़ेवाल, कैलाश चंद्र शर्मा, ज्योति बजाज, सुरेश जैन शामिल हुए. मारवाड़ी युवा मंच समर्पण महिला शाखा द्वारा गायों के लिए गुड़ व हरे चारे की व्यवस्था की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें