11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सौ आदर्श गांवों के लिए कार्य योजना तैयार : एनएन सन्हिा

एक सौ आदर्श गांवों के लिए कार्य योजना तैयार : एनएन सिन्हावरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि झारखंड राज्य आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सौ आदर्श ग्रामों को स्वावलंबी बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत इन ग्रामों में दस […]

एक सौ आदर्श गांवों के लिए कार्य योजना तैयार : एनएन सिन्हावरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि झारखंड राज्य आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सौ आदर्श ग्रामों को स्वावलंबी बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत इन ग्रामों में दस हजार निर्धन ग्रामीणों को अपनी आजीविका के संसाधनों में कृषि और गैर कृषि क्षेत्र के माध्यम से अगले तीन सालों में तीन गुणा वृद्धि करना है. वह गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के मुद्दे पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिये एक कार्य योजना तैयार की गई है जिसके माध्यम से आदर्श ग्राम के दस हजार निर्धन परिवारों का मजबूत लोक संगठन का निर्माण किया जायेगा. दो श्रेणी में वर्गीकृत होंगे ग्रामीण प्रधान सचिव ने बताया कि ग्राम के सभी परिवारों को दो श्रेणी भूस्वामी कृषक परिवार और भूमिहीन कृषक परिवार में वर्गीकृत किया जायेगा. चयनित ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए विभाग द्वारा 4385 लाख रुपये के अनुमानित बजट का प्रावधान किया गया है. प्रस्तावित योजना में प्रत्येक आदर्श ग्राम में एक सौ निर्धन परिवारों को आजीविका के नये माध्यमों में दक्षता प्रदान किया जायेगा. श्री सिन्हा ने बताया कि कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए एनजीओ का सहयोग भी लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली एवं सड़क को माइक्रो प्लान द्वारा विकसित किया जायेगा. बैठक में जल संसाधन, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, पीआरडी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें