Advertisement
गरीबों को उजाड़ रही है सरकार : मरांडी
रांची: रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के आह्वान पर बुधवार को फुटपाथ दुकानदारों के हक व अधिकार को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाविमो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार अपने साथ-साथ समाज के सभी एवं मुख्यत: […]
रांची: रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के आह्वान पर बुधवार को फुटपाथ दुकानदारों के हक व अधिकार को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाविमो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार अपने साथ-साथ समाज के सभी एवं मुख्यत: कमजोर वर्गों काे सेवा प्रदान करता है. परंतु राज्य की भाजपा सरकार ऐसे गरीबों पर अत्याचार कर रही है.
इस सरकार के एजेंडे में किसी फुटपाथ दुकानदार को बसाना नहीं है. बल्कि उन्हें उजाड़ने की योजना है. मरांडी ने कहा कि जब तक फुटपाथ दुकानदार व्यवस्थित नहीं हो जाते हैं, तब तक न तो हम शांत बैठेंगे और न ही सरकार को चैन से बैठने देंगे. महाधरने में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार को अगर सरकार इन्हें तुरंत नहीं बसाती है तो झामुमो इन दुकानदाराें के साथ सड़क पर उतरेगा और चक्का जाम करेगा. कार्यक्रम में सीपीआइ व एटक के गांगुली, भाकपा माले के अकरम रशीद, अपराजिता मिश्रा, अविनाश मिश्रा, गणेश रेड्डी, अनिता दास, दीपक सिंह, नागेंद्र पांडेय, शर्मिला नेवार ने भी विचार रखे.
फुटपाथ दुकानों के पक्ष में जदयू : जदयू रांची महानगर फुटपाथ दुकानदारों के पक्ष में आंदोलन करेगा. महानगर अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों का शोषण कर रही है. राजधानी रांची के फुटपाथ दुकानदारों को हटाना गलत है. पूंजीपतियों की सरकार को गरीब दुकानदारों की कोई परवाह नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement