14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के बताये मार्ग पर चलें: केके मश्रिा..ओके

बिरसा मुंडा के बताये मार्ग पर चलें: केके मिश्रा..ओकेफोटो :– 15 खलारी 01 :– बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते अतिथि।15 खलारी 02 :– मांदर बजाते अतिथि व आयोजक।खलारी. बिरसा विस्थापित मंच द्वारा धमधमिया में रविवार को भगवान बिरसा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्रा ने कहा कि बिरसा […]

बिरसा मुंडा के बताये मार्ग पर चलें: केके मिश्रा..ओकेफोटो :– 15 खलारी 01 :– बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते अतिथि।15 खलारी 02 :– मांदर बजाते अतिथि व आयोजक।खलारी. बिरसा विस्थापित मंच द्वारा धमधमिया में रविवार को भगवान बिरसा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्रा ने कहा कि बिरसा मुंडा के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. इससे पूर्व बिरसा विस्थापित मंच के अध्यक्ष बहुरा मुंडा ने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की. इसके बाद धमधमिया चौक पर स्थापित भगवान बिरसा की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुरा मुंडा, संचालन अमृत भोगता तथा स्वागत भाषण रामलखन गंझू ने किया. इस अवसर पर स्वीडेन निवासी आंदेरस दाइके, इंगर दाइके, यूके सिंह, विमल कुमार, बीके अग्रवाल, पीएन सिंह, राजकिशोरराम पासवान, विश्वनाथ गंझू, मुकधर लोहार, विनयसिंह मानकी, धनराज भोगता, दशरथ तुरी, शिवनाथ भोगता, सुरेश साव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें