गोली चलानेवाले की नहीं हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली में दिवाकर पर पिस्तौल तानने व फायरिंग करनेवाले विशाल व अलोक मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है़ इस संबंध में कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि दोनों युवक फरार हैं, पुलिस छापेमारी कर रही है़ गौरतलब है कि शुक्रवार की रात इरगु टोली में भोजपुरी गायिका देवी का प्रोग्राम चल रहा था़ उसी दौरान कुछ युवकों ने हंगामा किया था़ उसके बाद वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था़ हालांकि प्रोग्राम समाप्त होने के पहले ही पुलिस वहां से चली गयी थी़ पुलिस के चले जाने के बाद ही युवकाें ने हंगामा किया था़ रात में तो किसी प्रकार से मामला संभाल लिया गया था, लेकिन शनिवार को विशाल व आलोक मिश्रा इरगु टोली पहुंचे और दिवाकर से टिंकू सिंह के संबंध में जानकारी ले रहे थे़ दिवाकर ने जब उसकी जानकारी नहीं दी, तो उस पर पिस्तौल तान दिया गया और दो गोली चलायी गयी. इसी दौरान दिवाकर की मां ने विशाल व आलोक मिश्रा से पिस्तौल छीन ली और पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पिस्तौल जब्त कर ली. इधर दोनों युवक फरार है़ं
BREAKING NEWS
गोली चलानेवाले की नहीं हुई गिरफ्तारी
गोली चलानेवाले की नहीं हुई गिरफ्तारीसंवाददाता, रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली में दिवाकर पर पिस्तौल तानने व फायरिंग करनेवाले विशाल व अलोक मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है़ इस संबंध में कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि दोनों युवक फरार हैं, पुलिस छापेमारी कर रही है़ गौरतलब है कि शुक्रवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement