डोरंडा में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, दो घायल मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार रांची: डोरंडा में दाे पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गये. माे इस्लाम अंसारी नामक युवक के पैर में गोली लगी है, जबकि बेलदार कॉलोनी निवासी मो वसामा की नाक को दांत से काट कर उसे घायल कर दिया गया. दोनों को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मामले में मणिटोला नीम चौक निवासी बेलाल को गिरफ्तार किया है. वह जमीन कारोबारी है. पुलिस को अन्य लोगों और हथियार की तलाश है. मो इस्लाम की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तुलसी चौक पर तीन बजे तबारक और बेलाल आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. दोनों के बीच झगड़ा होता देख इस्लाम अंसारी ने हस्तक्षेप किया. इसी पर बेलाल ने फायरिंग कर दी. एक गोली इस्लाम के दाहिने पैर के तलवे में लगी. इस्लाम घायलावस्था में ही डोरंडा थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मो वसामा के बयान पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उनके अनुसार दिन के करीब 2: 30 बजे एजी मोड़ के पास तबारक और भोला बाइक से पहुंचे. वहां माे वसामा खड़ा था. दोनों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान तबारक ने कमर से पिस्टल निकाल कर वसामा के साथ खड़े बेलाल पर फायरिंग कर दी, वह बच गया. घटना के बाद वसामा और बेलाल ने भोला के छोटे भाई काे दौड़ाते हुए तुलसी चौक के पास पकड़ा, तभी तबारक ने फिर से जमीन पर फायरिंग की. इसके बाद वसामा ने तबारक को पकड़ लिया. तब उसने दांता से वसामा की नाक काट ली, जिससे वह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस को गोली का खोखा नहीं मिला. डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार मो इस्लाम के पैर में गोली लगने की बात सही है. पुलिस दोनों पक्ष से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
डोरंडा में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, दो घायल
डोरंडा में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, दो घायल मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार रांची: डोरंडा में दाे पक्षों के बीच मारपीट के बाद हुई फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गये. माे इस्लाम अंसारी नामक युवक के पैर में गोली लगी है, जबकि बेलदार कॉलोनी निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement