महिला चिकित्सकों ने लिया प्रशिक्षणसर्वाइकल कैंसर पर सदर अस्पताल में प्रशिक्षण शिविर संवाददाता, रांचीवीमेंस डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड व स्वास्थ्य विभाग झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रखंड से आये चिकित्सकों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी. चिकित्सकों को डॉ रंजीत मंडल ने प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण शिविर में 14 प्रखंड से आये डॉ प्रभा एक्का, डॉ किरण कुमारी, डॉ सुदक्षपा लाला, डॉ तनुश्री चक्रवती, डॉ इंदु शेखर, डॉ स्नेहा मिंज, डॉ अनुजा, डॉ सीमा प्रकाश, डॉ जुलिता सुरीन, डॉ जेसिका डीन, डॉ बीना प्रसाद, डॉ गीता कुमारी, डॉ रश्मि प्रसाद, डॉ श्रुति ऋचा, डॉ कुसुम कुमारी एवं साथी घोष मौजूद थे. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगायें टीकामहिलाओं की मौत सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर से होती है. इसके बाद सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे बड़ा कारण है. जानकारी के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 67 हजार से ज्यादा महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से होती है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नाै से 13 वर्ष की लड़कियों को टीका दिलाया जा सकता है.सर्वाइकल कैंसर का जांच शिविर आजसर्वाइकल कैंसर के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयाेजन शुक्रवार को किया गया है. शिविर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. शिविर का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे. वीमेंस डॉक्टर्स विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने बताया कि महिलाओं में असामान्य रक्तश्राव, मासिक च्रक के बीच में रक्तश्राव, भारी रक्तश्राव, पीठ के नीचे के भाग में दर्द, पेट का फूला-फूला सा लगना, पेट के नीचे सूजन, पेशाब में तकलीफ एवं ल्यूकोरिया आदि लक्षण हैं, तो सर्वाइकल कैंसर की संभावना हो सकती है. शिविर में ऐसी महिलाएं शामिल हो सकती हैं.
BREAKING NEWS
महिला चिकत्सिकों ने लिया प्रशक्षिण
महिला चिकित्सकों ने लिया प्रशिक्षणसर्वाइकल कैंसर पर सदर अस्पताल में प्रशिक्षण शिविर संवाददाता, रांचीवीमेंस डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड व स्वास्थ्य विभाग झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रखंड से आये चिकित्सकों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी. चिकित्सकों को डॉ रंजीत मंडल ने प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण शिविर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement