13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली के जयकारे से शुरू हुई पूजा

मां काली के जयकारे से शुरू हुई पूजा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लगी रही भीड़ वरीय संवाददाता रांची : राजधानी के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को मां काली की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही पूजा पंडालों व घरों में भी मां काली की विधिवत पूजा की गयी. मंगलवार की शाम को राजधानी […]

मां काली के जयकारे से शुरू हुई पूजा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लगी रही भीड़ वरीय संवाददाता रांची : राजधानी के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को मां काली की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही पूजा पंडालों व घरों में भी मां काली की विधिवत पूजा की गयी. मंगलवार की शाम को राजधानी के सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया व सभी की मंगलकामना की. विभिन्न काली मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गयी. मंगलवार होने के कारण सुबह से ही मंदिरों में विशेष पूजा हुई. सार्वजनिक पूजा पंडालों के पट खुलेश्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने राज्य के लोगों को काली पूजा व दीपावली की बधाई दी. इस अवसर पर महामंडलेश्वर सूर्यनारायण दास त्यागी के सान्निध्य में संतों द्वारा मां काली के पट का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय, विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश व प्रदेश भाजपा के मंत्री प्रदीप वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बौद्ध मंदिर का प्रारूपसमिति की अोर से नाव में बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.भव्य विद्युत साज सज्जा भी की गयी है. मीना बाजार व झूले भी लगाये गये है. उदघाटन के अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया, सचिव जयदेव घोष, संदीप कुमार, मनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. श्रीश्री एक लाख आठ श्रीश्री दक्षिणकाली पूजनोत्सव समिति शाहदेव नगर श्रीश्री एक लाख आठ श्रीश्री दक्षिणकाली पूजनोत्सव समिति शाहदेव नगर रातू रोड हेहल में मंगलवार की रात्रि दस बजे से पूजा अर्चना शुरू हुई. पूजा अर्चना के बाद आरती व भोग निवेदन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार को प्रात: आठ बजे से पूजा अर्चना शुरू होगी. नौ बजे पुष्पांजलि व आरती के बाद शाम में साढ़े छह बजे से पूजा व भोग निवेदन व आरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा. न्यू पूजा काली समिति काली मंदिर रोड, डोरंडा न्यू पूजा काली समिति काली मंदिर रोड, डोरंडा की अोर से बनाये गये काल्पनिक राजस्थानी किले का उदघाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. पांच संतो ने मां के पट का अनावरण किया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री रामजी लाल शारदा, पूर्व उप–मेयर अजयनाथ शाहदेव, पार्षद राज कुमार (सिन्टु), विनय अग्रवाल, दीपक झा, मनोज मिश्रा, अजय घोष सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित थे. अध्यक्ष शंभु गुप्ता ,रोहित शारदा सहित अन्य की अोर से उनका स्वागत किया गया. कॉसमोस यूथ क्लब लालपुर कॉसमोस यूथ क्लब लालपुर की अोर से गोल्डेन रंग का काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. प्लास्टर अॉफ पेरिस से बने इस मंदिर में गोल्डेन रंग चढ़ाया गया है. रात में इसकी सजावट देखते ही बन रही है. देर रात में मां की पूजा अर्चना की गयी.अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे आयोजन पर आठ लाख रुपये खर्च किये गये है. 14 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. एवरग्रीन क्लब चुटिया एवरग्रीन क्लब चुटिया में काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. इसके अंदर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां चंदन नगर की लाइट लगायी गयी है. यहां 1974 से लगातार पूजा का आयोजन किया जा रहा है. क्लब के सदस्य केदार नाथ साहू ने कहा कि 13 नवंबर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. कडरू सेकेंड कोआॅपरेटिव कॉलोनीकोचिन के सिलवासा स्थित काली मंदिर का प्रारूप कडरू सेकेंड कोआॅपरेटिव कॉलोनी में बनाया गया है. वहां के मंदिर की तरह नक्काशी की गयी है. यहां चंदनगर की लाइट लगायी गयी है.जिसमें छह बिजली के बड़े-बड़े गेट व कई साइड लाइट भी हैं. बड़ा झूला से लेकर ड्रैगेन व बोट झूले लगाये गये हैं. 14 को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि पूरे आयोजन पर साढ़े आठ से नौ लाख रुपये खर्च किये जा रहे है. नेताजी सुभाष क्लब थड़पखना नेताजी सुभाष क्लब थड़पखना सरकारी कुआं में काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. बिजली की साज सज्जा भी की गयी है. अध्यक्ष किरण प्रकाश ने कहा कि यहां बुधवार को खिचड़ी व गुरुवार को खीर महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं शुक्रवार को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कुसई कॉलोनी काली पूजा समितिकुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की अोर से राजस्थान के शिप महल का प्रारूप बनाया गया है.पंडाल का निर्माण कांच की गोली व शिप से किया गया है. यहां चंदन नगर की लाइट लगायी गयी है. कई साइड लाइट व भी लगायी गयी है. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा बबलू ने कहा कि मंगलवार को शाम में विधायक नवीन जायसवाल व पांच पुरोहितों के द्वारा उदघाटन किया गया. यहां की प्रतिमा का विसर्जन 15 नवंबर को होगा. निवारणपुर श्री काली पूजा समिति अनंतपुर – निवारणपुर श्री काली पूजा समिति की अोर से इस वर्ष बंगाल के गांव का दृश्य तैयार किया गया है. यहां चंदन नगर के लाइट , मीना बाजार आदि भी लगाये गये है. समिति के अध्यक्ष रुबल सिंह अलंग व सचिव राजीव रंजन ने कहा कि 13 तक हर दिन प्रसाद का वितरण होगा.14 को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें