रांची. आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) के तत्वावधान में आयोजित दिवाली मेला का समापन रविवार को हुआ. मेले में महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए बतौर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि 2016 में महिला पुलिस बल सशक्त रूप में दिखेगा.
पुलिस बल के लिए 10 हजार रिक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसमें एक तिहाई सीट महिला बल के लिए आरक्षित होगा. वहीं पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए अपना स्कूल होने के प्रस्ताव पर गौर किया जायेगा. यह प्रस्ताव इप्सोवा की अोर से दिया गया है, ताकि स्थानांतरण के कारण पुलिसकर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित न रहना पड़े.
मौके पर मुख्य अतिथि ने 2015 में शहीद पुलिसकर्मी सुरेंद्र साहा, दुखिया मुर्मू अौर रुमल सवैया की पत्नियों को 50 -50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. महिला कल्याण केंद्र द्वारा सेल्फ हेल्फ ग्रुप रांची, खूंटी, रामगढ़ जिला के प्रतिनिधियों को सिलाई मशीन दी गयी. कार्यक्रम में स्मारिका- प्रयास का विमोचन किया गया. इस दौरान पेंटिंग प्रतिभागियों के विजेताअों को मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये. बेस्ट तीन स्टॉलों को भी सम्मानित किया गया.